लखनऊ: यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने वर्तमान में संचालित हो रही स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार करने का निर्णय लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई से आवागमन करने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को आरक्षित सीट के दिक्कत का सामना न करना पड़े.
इन ट्रेनों के फेरों का हुआ विस्तार
-01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल् 27 अप्रैल तक
-01054 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 29 अप्रैल तक.
-01129 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 27 अप्रैल तक.
-01130 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 29 अप्रैल तक.
-01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल 26 अप्रैल तक.
-01098 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 27 अप्रैल तक.
-सप्ताह में 06 दिन चलने वाली 01093 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 30 अप्रैल तक.
-सप्ताह में 06 दिन चलने वाली 01094 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 02 मई तक किया गया है.