लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन के फैसलों ने दीपावली से पहले ही रोडवेज कर्मियों की दीपावली मनवा दी है. पिछले कई सालों से लंबित पड़े तमाम मुद्दे एक ही झटके में निगम प्रशासन ने हल कर दिए हैं. नौकरी करते हुए रोडवेज के संविदा कर्मियों को कई साल बीत गए लेकिन वेतनमान में एक पैसे की भी बढ़ोतरी नहीं हुई. अचानक रोडवेज का निजाम बदला और 15 दिन के अंदर ही नए प्रबंध निदेशक ने वेतनमान बढ़ाने का फैसला लिया.
तमाम ऐसे फैसले भी कर्मचारी हित में कर दिए जिससे वर्षों की समस्याएं समाप्त हो गईं. एमडी नवदीप रिणवा से रोडवेज कर्मी दीपावली से पहले ही दिपावाली का तोहफा पाकर काफी खुश हैं और इसके लिए प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेः लखनऊः इस बार दीपावली पर रोडवेज कर्मियों पर होगी धन वर्षा, मिलेगा बंपर इनाम
इसके अलावा प्रति बस 50 फीसदी यात्री लोड फैक्टर को कम कर दिया गया है. 50 फीसदी यात्री लोड फैक्टर कम होने पर सौ फीसदी वेतन से कटौती के बजाय एक तिहाई कटौती का फैसला लिया.
वर्ष 1996 से दिसंबर 2021 के बीच संविदा चालक परिचालक जल्द समायोजित करने का भी निर्णय लिया है. प्रति किलोमीटर बस संचालन डेढ़ रुपये से बढ़ाकर 1.59 कर दिया गया. म्युचुअल ट्रांसफर के लिए भी रोडवेज प्रशासन ने पहली बार अनुमति दे दी है.
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता रजनीश मिश्रा ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए यूपीएसआरटीसी के एमडी नवदीप रिणवा का सभी कर्मचारियों के तरफ से आभार व्यक्त किया.
उनका कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर परिवहन निगम मुख्यालय पर संघ ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रबंधन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी हुई थी, जिसमें आश्वासन दिया गया था कि समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप