लखनऊ: बसपा सरकार के सबसे ताकतवर अफसरों में शुमार नेतराम के घर पर बीते 48 घंटों से छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान नेतराम के घर से करोड़ों की बेनामी संपत्ति और कई बोगस गैस कंपनियों में निवेश के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इनकम टैक्स की टीमें नेतराम, उनकी पत्नी और उनके बेटे से लगातार पूछताछ कर रही हैं.
मायावती सरकार में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले नेतराम इनकम टैक्स के शिकंजे में फंस गए हैं. बीते 48 घंटों से गोमती नगर विशाल खंड तीन में नेतराम की आलीशान कोठी पर इनकम टैक्स के अफसरों ने डेरा डाला हुआ है. लखनऊ स्थित आवास से कई ऐसी बेशकीमती सामान बरामद हुए जो नेतराम की काली कमाई का सबूत माने जा रहे हैं.
कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स की टीम ने नेतराम के ठिकानों से मोंटब्लैंक कंपनी का 50 लाख का पेन व चार लग्जरी कारें भी बरामद की है. नेतराम के घर से मिनी थिएटर, जिम भी मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेतराम के विभिन्न ठिकानों से कई करोड़ रुपए की आवश्यक संपत्ति बरामद की गई है.
छापेमारी में नेतराम के घर से ढाई करोड़ की नकदी, जेवरात बरामद हुए हैं. नेतराम के लखनऊ और दिल्ली आवास पर छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स की टीमों को कई फर्जी कंपनियों में करोड़ों की निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं, जिसके बारे में इनकम टैक्स पूछताछ कर रही है.
मंगलवार सुबह सात बजे से शुरु हुईइनकम टैक्स की छापेमारी गुरुवार सुबह तक जारी है. मंगलवार को छापेमारी के दौरान ही इनकम टैक्स ने गोमती नगर के एसबीआई बैंक शाखा में तीन लॉकर सीज किए थे, जिसमें एक लॉकर नेतराम की बेटी और दो लॉकर नेतराम और उनकी पत्नी के नाम पर थे.