लखनऊ : इनकम टैक्स विभाग ने शालीमार ग्रुप पर शिकंजा कसा है. विभाग के अधिकारियों ने शालीमार ग्रुप के मालिक खालिद मसूद से पूछताछ की है. आरोप है कि खालिद ने गैलेंट समूह के साथ 20 करोड़ रुपये का लेन देन किया था. इनकम टैक्स पहले से ही गैलेंट ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शालीमार ग्रुप के एक पार्टनर बीजेपी नेता व पूर्व सांसद भी हैं.
जानकारी के मुताबिक गैलेंट ग्रुप प्रकरण में जांच करने के दौरान इनकम टैक्स ने खालिद मसूद को 14 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ करने के बाद उन्हें एक बार फिर 19 जुलाई को बुलाया गया, लेकिन वो इस बार इनकम टैक्स के सामने नहीं पेश हुए. ऐसे में अब विभाग उन्हें नोटिस जारी करेगा.
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक एक हजार रुपये टैक्स चोरी के मामले में गैलेंट ग्रुप पर हुई छापेमारी के बाद इनकम टैक्स ने गैलेंट के दस्तावेजों का परीक्षण किया था. इसमें सामने आया था कि शालीमार ग्रुप के एक मालिक खालिद मसूद ने गैलेंट ग्रुप से 20 करोड़ रुपये का लेन देन किया था. जिसका कोई लेखा जोखा नहीं रखा गया था. इसके बाद ही खालिद मसूद को पूछताछ के लिए बुलाया था. इनकम टैक्स के अधिकारी यह जानना चाहते हैं कि यह 20 करोड़ रुपये किस तरीके से लिए गए थे और कहां इस्तेमाल किए गए.
इससे पहले वर्ष 2015 में शालीमार ग्रुप पर इनकम टैक्स ने शिकंजा कसा था. इनकम टैक्स के 135 से अधिक अधिकारियों की टीम ने शालीमार ग्रुप के 4 आवासीय और 3 व्यवसायी ठिकानों सहित लखनऊ में कुल 14 स्थानों पर छापामार कर दस्तावेज खंगाले थे. उस दौरान शालीमार ग्रुप के एक पार्टनर समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे जो मौजूदा समय भाजपा में हैं.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी परिसर का ASI सर्वे कराने का कोर्ट ने दिया आदेश
मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने किया हंगामा, तनाव का माहौल