आगरा: लधानी ग्रुप पर आयकर विभाग (ladhani group it raid) की कार्रवाई जारी है. लधानी ग्रुप के मालिक (Ladhani Group Owner) गुलाब चंद लधानी के आगरा के लाजपत कुंज आवास के साथ ही चार राज्यों के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. लधानी ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग को करीब 55 घंटे हो चुके है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, यूपी में करीब 4 करोड़ रुपये की नगदी भी बरामद हुई है. इसके साथ ही लधानी ग्रुप के अलग-अलग ठिकानों से मिले दस्तावेजों में करीब 40 करोड़ रुपये के हवाला की रकम का भी खुलासा हुआ है. लधानी ग्रुप बोगस कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी कर रहा था, जिसका खुलासा टीम ने किया है. इससे संबंधित दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं.
लाजपत कुंज, आगरा निवासी गुलाब चंद लधानी कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर, फ्रेंचाइजी संचालक, बॉटलिंग प्लांट कारोबारी हैं. शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने लधानी ग्रुप के चार राज्यों में 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. तभी से आयकर की टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं. कारोबारी गुलाब चंद लधानी के आगरा आवास के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में लधानी ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, दो से तीन दिन तक इन ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलेगा.
यहां पर छापेमारी
कारोबारी गुलाब चंद लधानी के आगरा में लाजपत कुंज स्थित घर, संजय प्लेस स्थित ऑफिस, फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज कन्वेंशन, कोसी, हाथरस, अयोध्या, बरेली, नोएडा, उन्नाव केनबावगंज स्थित वृंदावन बॉटलिंग प्लांट समेत जगहों पर छापेमारी हुई है. अब तक की कार्रवाई में संजय प्लेस ऑफिस से कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल जब्त और तमाम दस्तावेज की छानबीन की जा रही है. जिनसे बड़े पैमाने पर बिक्री के सबूत मिले हैं. सूत्रों की मानें तो करोड़ों रुपये की अघोषित आय पकड़ी जा सकती है.
हवाला के मिले सबूत
सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग टीमों की कार्रवाई में टैक्स चोरी के साथ ही नगदी और हवाला कारोबार का पता चला है. सॉफ्ट ड्रिंक कारोबार से जुड़े लधानी ग्रुप के राकेश लधानी, सौरभ लधानी, विवेक लधानी के घर और 40 प्रतिष्ठानों पर छापे में कार्रवाई हुई है. कई जगह पर नगदी और हवाला कारोबार की जानकारी मिली है मगर, कोई नगदी की मात्रा नहीं बता रहा है.
रियल एस्टेट में लगाया पैसा
आयकर विभाग की छापेमारी में यह सामने आया है कि, लधानी ग्रुप पर छापेमारी में जमीन की खरीद-फरोख्त के कागजात मिले हैं. लधानी ग्रुप ने हाल में ही कई शहरों में जमीन की खरीद की है. इसमें आगरा के अलावा अयोध्या, नोएडा और देश के कई शहरों में रियल एस्टेट में भारी निवेश की जानकारी मिली है.
यह भी पढ़ें: यूपी में लधानी के ठिकानों पर दूसरे दिन भी IT की छापेमारी जारी, मिला हवाला का लिंक