लखनऊ: कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नीलिमा कटियार ने मंगलवार को यहां होटल ताज में एक स्वदेशी स्मार्टफोन लांच किया. सुल्तानपुर जिले के दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने लखनऊ में ही उच्च शिक्षा हासिल की और स्वदेशी स्मार्टफोन उत्पादन क्षेत्र में पिछले साल काम करना शुरू किया. उन्होंने अपनी एक कंपनी बनाई जिसका नाम फेसचैन रखा और अपने मोबाइल फोन को इनब्लॉक नाम दिया है. नोएडा में उनकी कंपनी स्थापित है.
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Inblock अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज पेश की है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किए हैं. यह देश का पहला ब्लॉकचेन स्मार्टफोन है. सबसे खास बात यह है कि यम तीनों स्मार्टफोन पूरी तरह से स्वदेशी हैं. कंपनी का दावा है कि इनमें किसी भी चाइनीज पार्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
लॉचिंग के दौरान योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह युग प्रतिस्पर्धा का है. हर दिन नई तकनीक पर काम करना होता है. नई-नई चुनौतियां सामने आती हैं. शुरुआती दिनों में मोबाइल फोन आए तो काफी बड़े होते थे, लेकिन मोबाइल फोन कि इस दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. आज के मोबाइल फोन कंप्यूटर के रूप में काम कर रहे हैं. मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि यूपी के युवाओं में नए सृजन की क्षमता है. इनमें कौशल है. युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने प्लेटफार्म दिया है. आज यूपी के युवा बड़े बड़े काम कर रहे हैं.
कंपनी के संस्थापक दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया भारत के मोबाइल फोन बाजार में बाहरियों का दबदबा है. स्मार्टफोन क्षेत्र में तो 89 प्रतिशत भागीदारी बाहरी कंपनियों की है. प्रधानमंत्री मोदी के लोकल फॉर वोकल के आह्वान पर देश का पहला ब्लॉकचेन पावर्ड स्मार्टफोन बाजार में उतारने का मन बनाया. नोएडा में इनब्लॉक मोबाइल फोन का उत्पादन शुरू किया. फोन में लगने वाले कुछ पुर्जों को दुबई से लिया जा रहा है. हमारी कंपनी ने सभी वर्ग के उपभोक्ताओं के बजट को ध्यान में रखते हुए फोन तैयार किया है. इस मौके पर बीजेपी के सुल्तानपुर से विधायक देवमणि दुबे, डॉ. नीरज बोरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे.