ETV Bharat / state

Shia Central Waqf Board की बैठक में फरियादियों की सुनवाई, नए मुतवल्ली और कमेटियों का हुआ गठन - UP Shia Central Waqf Board

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष अली जैदी ने कहा कि वक्फ संपत्ति रौजा हजरत कासिम में नई कमेटी का गठन किया गया. मेरठ के वक्फ मांसबिया में मौजूदा मुतवल्ली को हटाकर नया मुतवल्ली बनाया गया है.

UP Shia Central Waqf Board
UP Shia Central Waqf Board
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 12:23 PM IST

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की बैठक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की गुरुवार को रूटीन बैठक आयोजित हुई. इसमें चेयरमैन के साथ तीन अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में प्रदेशभर से आए वक्फ मामलों से जुड़े लोगों और फरियादियों की सुनवाई हुई. चेयरमैन अली जैदी ने बताया कि बोर्ड के दो सदस्यों को भ्रष्टाचार को आरोप में जांच के उपरांत र्स्वसम्मति से कमेटी से हटा दिया गया है. मीटिंग में समस्त मामले तौलियत के संबंध से जुड़े थे जिन पर बोर्ड ने निर्णय लिया है.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने गुरुवार की रूटिंग बैठक को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि आज हमारे पास 75 मामले आए, जिसमें कई मामलों पर कार्रवाई हुई. वहीं, कुछ मामलों में फैसलों को रिजर्व रखा गया है. उन्होंने कहा कि कुछ मामले ऐसे भी थे, जिसमें एप्लीकेंट ने और कागजों को पेश करने की बात कही है. वहीं, कुछ मामलों में बोर्ड फैसले पर पहुंच सका, इसलिए उनके निस्तारण अगली बैठक में होंगे. पिछले एक वर्ष के कार्यकाल के सवाल पर बोलते हुए अली जैदी ने कहा कि उन्होंने बीते दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वक्फ बोर्ड के एक साल के कामकाज की रिपोर्ट सौंप दी है. वहीं, जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने भी रिपोर्ट जारी होगी.

गुरुवार को हुई बैठक में वक्फ करबला मीर खुदा बख्श को बोर्ड ने अपने सीधे नियंत्रण से हटाते हुए शादाब आगा मुंतजिम को नया मुतवल्ली बनाया है. राजधानी लखनऊ की दरगाह हजरत अब्बास वक्फ को बोर्ड ने अपने सीधे नियंत्ररण से मुक्त करते हुई मीसम रिज़वी की प्रस्तावित कमेटी को नियुक्त किया. वहीं, मीसम रिज़वी को कमेटी का सचिव बनाया है. करबला अब्बास बाग के प्रशासक और इमामे जुमा लखनऊ, मौलाना कलबे जवाद का समय बढ़ाया गया. अंबेडकरनगर जिले की वक्फ संपत्ति रौजा हजरत कासिम में नई कमेटी का गठन किया गया, मेरठ के वक्फ मांसबिया में मौजूदा मुतवल्ली को हटाकर नया मुतवल्ली बनाया है. अमरोहा जिले कि वक्फ दाद अली में प्राप्त शिकायतों की जांच के बाद मुतवल्ली को हटाकर शिया वक्फ बोर्ड ने संपत्ति को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

ये भी पढ़ेंः Aligarh news : मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह बाेले-अखिलेश चाहे शेरवानी पहने या चड्डी, बीजेपी जाने वाली नहीं

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की बैठक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की गुरुवार को रूटीन बैठक आयोजित हुई. इसमें चेयरमैन के साथ तीन अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में प्रदेशभर से आए वक्फ मामलों से जुड़े लोगों और फरियादियों की सुनवाई हुई. चेयरमैन अली जैदी ने बताया कि बोर्ड के दो सदस्यों को भ्रष्टाचार को आरोप में जांच के उपरांत र्स्वसम्मति से कमेटी से हटा दिया गया है. मीटिंग में समस्त मामले तौलियत के संबंध से जुड़े थे जिन पर बोर्ड ने निर्णय लिया है.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने गुरुवार की रूटिंग बैठक को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि आज हमारे पास 75 मामले आए, जिसमें कई मामलों पर कार्रवाई हुई. वहीं, कुछ मामलों में फैसलों को रिजर्व रखा गया है. उन्होंने कहा कि कुछ मामले ऐसे भी थे, जिसमें एप्लीकेंट ने और कागजों को पेश करने की बात कही है. वहीं, कुछ मामलों में बोर्ड फैसले पर पहुंच सका, इसलिए उनके निस्तारण अगली बैठक में होंगे. पिछले एक वर्ष के कार्यकाल के सवाल पर बोलते हुए अली जैदी ने कहा कि उन्होंने बीते दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वक्फ बोर्ड के एक साल के कामकाज की रिपोर्ट सौंप दी है. वहीं, जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने भी रिपोर्ट जारी होगी.

गुरुवार को हुई बैठक में वक्फ करबला मीर खुदा बख्श को बोर्ड ने अपने सीधे नियंत्रण से हटाते हुए शादाब आगा मुंतजिम को नया मुतवल्ली बनाया है. राजधानी लखनऊ की दरगाह हजरत अब्बास वक्फ को बोर्ड ने अपने सीधे नियंत्ररण से मुक्त करते हुई मीसम रिज़वी की प्रस्तावित कमेटी को नियुक्त किया. वहीं, मीसम रिज़वी को कमेटी का सचिव बनाया है. करबला अब्बास बाग के प्रशासक और इमामे जुमा लखनऊ, मौलाना कलबे जवाद का समय बढ़ाया गया. अंबेडकरनगर जिले की वक्फ संपत्ति रौजा हजरत कासिम में नई कमेटी का गठन किया गया, मेरठ के वक्फ मांसबिया में मौजूदा मुतवल्ली को हटाकर नया मुतवल्ली बनाया है. अमरोहा जिले कि वक्फ दाद अली में प्राप्त शिकायतों की जांच के बाद मुतवल्ली को हटाकर शिया वक्फ बोर्ड ने संपत्ति को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

ये भी पढ़ेंः Aligarh news : मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह बाेले-अखिलेश चाहे शेरवानी पहने या चड्डी, बीजेपी जाने वाली नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.