लखनऊः पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में पदयात्रा निकालने और स्वच्छता अभियान को जन-जन से जोड़ने का आह्वान किया था. इसी क्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को राजधानी में गांधी जयंती के अवसर पर गांधी संकल्प यात्रा और स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे. उनके साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहेंगे और स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें- महात्मा गांधी के दर्शन की अनदेखी किए बिना खादी उद्योग का आधुनिकीकरण : गडकरी
गांधी जयंती के अवसर पर गांधी संकल्प यात्रा
भाजपा के सभी सांसद, विधायक, सरकार के सभी मंत्री और प्रदेश के पदाधिकारी स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. बुधवार को शाम चार बजे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी के हजरतगंज में स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद गांधी प्रतिमा से हुसैनगंज स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा तक पैदल चलकर गांधी संकल्प यात्रा शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित बीजेपी के तमाम अन्य बड़े नेता शिरकत करने पहुंचेंगे.
पार्टी के सभी सांसदों और अन्य नेताओं को गांधी जयंती के अवसर पर पद यात्रा निकालने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही स्वच्छता अभियान को भी आगे बढ़ाया जाएगा. इसके लिए भाजपा अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है. अभियान को आगे बढ़ाने का काम सभी नेता, पदाधिकारी, मंत्री और विधायक करेंगे.
-हीरो वाजपेयी, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा