लखनऊः लखीमपुर खीरी में पिछले साल किसानों को कार से कुचलने की हृदय विदारक घटना हुई थी, जिसमें मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आशीष मिश्रा को सोमवार को दाखिल की गई चार्जशीट में कार से कुचलने की घटना का मुख्य आरोपी बनाया गया है. अब ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग फिर उठाई है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर ट्वीट के जरिए जोरदार हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि झूठी माफी और कानून वापस लेने जैसे चुनावी कदम भी मोदी की किसान विरोधी सोच को ढक नहीं सकते.
-
लेकिन @narendramodi जी के सरंक्षण के चलते मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर जांच की आंच तक नहीं आई और वे अपने पद पर बने हुए हैं। 2/2#टेनी_को_बर्खास्त_करो
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लेकिन @narendramodi जी के सरंक्षण के चलते मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर जांच की आंच तक नहीं आई और वे अपने पद पर बने हुए हैं। 2/2#टेनी_को_बर्खास्त_करो
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 3, 2022लेकिन @narendramodi जी के सरंक्षण के चलते मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर जांच की आंच तक नहीं आई और वे अपने पद पर बने हुए हैं। 2/2#टेनी_को_बर्खास्त_करो
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 3, 2022
वे रक्षक के पद पर हैं लेकिन भक्षक के साथ खड़े हैं. लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले की चार्जशीट में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ही किसानों को कुचलने की घटना के मुख्य आरोपी हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी के संरक्षण के चलते मंत्री अजय मिश्र टेनी पर जांच की आंच तक नहीं आई. वे अपने पद पर बने हुए हैं. उन्होंने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है.
गौरतलब है कि लखीमपुर की घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी तो घटना के बाद ही पीड़ित किसानों के परिवारों से मिलने के लिए रात में ही लखीमपुर खीरी के लिए निकल पड़ी थीं.
इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई थी. चार दिन तक प्रियंका गांधी को हिरासत में भी रहना पड़ा था. जब पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी लखीमपुर की सीमा पर पहुंचे तब प्रशासन ने राहुल और प्रियंका को लखीमपुर के पीड़ित किसान परिवारों से मिलने की इजाजत दी थी. तबसे लेकर अब तक लगातार कांग्रेस पार्टी अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग कर रही है लेकिन सरकार अभी भी उनकी हर मांग को अनसुना कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप