ETV Bharat / state

महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत में सुधार, ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के बिना ले रहे सांस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत में अब काफी सुधार हुआ है. अब वे बिना ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के सांस ले रहे हैं.

mahant nritya gopal das
महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत में सुधार.
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 10:59 PM IST

लखनऊ: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत में अब काफी सुधार है. लगभग एक महीने से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती महंत नृत्य गोपाल दास सांस की तखलीफ, सीने में दर्द और पेशाब न बनने समेत कई परेशानियों के चलते डॉक्टरों की निगरानी में ICU में हैं. उन्हें अब ऑक्सीजन सपोर्ट से हटा लिया गया है. वह खुद से अब सांस लेने लगे हैं. शनिवार को डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू के बाहर टहलाया.

9 नवंबर को कराया गया था भर्ती
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को पिछले एक महीने से सांस लेने में तकलीफ थी. साथ ही सीने में दर्द के साथ कई तरह की समस्याएं बढ़ गई थी. 82 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास को 9 नवंबर को मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया था. इस दौरान डॉक्टरों की टीम को जांच में फेफड़े की नसों में रक्त का थक्का जमा मिला. इंटरवेंशनल तकनीक व दवा के जरिए डॉक्टरों ने रक्त का जमा थक्का निकाला.

सीएम योगी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महंत नृत्य गोपाल दास को देखने दोबारा अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को महंत नृत्य गोपाल दास का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक महंत की तबीयत काफी ठीक है. शुक्रवार को उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट से हटा लिया गया. शनिवार को भी उन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं पड़ी. वह अब खुद से सांस ले रहे हैं और डॉक्टरों की टीम ने व्हीलचेयर पर उन्हें आईसीयू के बाहर भी टहलाया. उन्होंने बताया कि वह स्टाफ से बातचीत भी कर रहे हैं.

लखनऊ: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत में अब काफी सुधार है. लगभग एक महीने से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती महंत नृत्य गोपाल दास सांस की तखलीफ, सीने में दर्द और पेशाब न बनने समेत कई परेशानियों के चलते डॉक्टरों की निगरानी में ICU में हैं. उन्हें अब ऑक्सीजन सपोर्ट से हटा लिया गया है. वह खुद से अब सांस लेने लगे हैं. शनिवार को डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू के बाहर टहलाया.

9 नवंबर को कराया गया था भर्ती
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को पिछले एक महीने से सांस लेने में तकलीफ थी. साथ ही सीने में दर्द के साथ कई तरह की समस्याएं बढ़ गई थी. 82 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास को 9 नवंबर को मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया था. इस दौरान डॉक्टरों की टीम को जांच में फेफड़े की नसों में रक्त का थक्का जमा मिला. इंटरवेंशनल तकनीक व दवा के जरिए डॉक्टरों ने रक्त का जमा थक्का निकाला.

सीएम योगी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महंत नृत्य गोपाल दास को देखने दोबारा अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को महंत नृत्य गोपाल दास का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक महंत की तबीयत काफी ठीक है. शुक्रवार को उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट से हटा लिया गया. शनिवार को भी उन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं पड़ी. वह अब खुद से सांस ले रहे हैं और डॉक्टरों की टीम ने व्हीलचेयर पर उन्हें आईसीयू के बाहर भी टहलाया. उन्होंने बताया कि वह स्टाफ से बातचीत भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.