लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. जिसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल के प्रस्ताव के साथ ही लोक निर्माण विभाग और औद्योगिक विभाग के कई प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा बैठक में मंत्रियों को जिलों के दौरे के निर्देश के साथ ही वृद्धा पेंशन और निराश्रित महिला पेंशन की राशि को 1000 से बढ़ाकर 1500 करने और टोल की दरों में 25% छूट देने संबंधी प्रस्तावों को भी कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है.
वहीं इससे पहले बीते 19 अप्रैल को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए और 14 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई थी. जिसमें मुख्य इस प्रकार थे.
- बैठक में पुखरायां, घाटमपुर मार्ग को वित्तीय स्वीकृति दी गई थी.
- आयुर्वेद संस्थान के लिए जमीन का प्रस्ताव पास कर दिया गया था.
- होमगार्ड्स के अधिकारियों के लिए पिस्टल खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया गया था.
- साथ ही 10 करोड़ रुपये तक के कार्य राज्य पर्यटन विभाग करेगा.
- अलकनंदा और भागीरथी में विकास कार्य कराने के प्रस्ताव को पास किया गया था.
- इसमें लैब टेक्नीशियन के खाली पदों पर जल्द भर्ती को मंजूरी दी गई.
- लैब टेक्नीशियन 25 फीसदी पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने की बात कही गई.
- आगरा, मथुरा और प्रयागराज में पीपीपी मॉडल से हेलीपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया.
- लखनऊ में एनसीडीसी के लिए बैठक में मंजूरी दे दी गई.
- लोक निर्माण विभाग का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप