लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोकभवन में कैबिनेट की बैठक (Yogi cabinet meeting in Lucknow) आयोजित की गई है. कैबिनेट बैठक में बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रस्तावित नए आयोग के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है. सरकार पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को लेकर आज कैबिनेट में प्रस्ताव ला सकती है.
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े कई विभागों के करीब एक दर्जन प्रस्ताव पर बैठक में चर्चा होगी. लोकभवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है. कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास सहित कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है.
बैठक में औद्योगिक विकास, नगर विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा समेत कई विभागों के अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. बैठक में सिंचाई विभाग से जुड़े प्रस्ताव, एमएसएमई विभाग एनआरआई विभाग से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है. निकाय चुनाव को लेकर मंत्रियों के जिलों में दौरे को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही मई में संभावित नगर निकाय चुनाव को लेकर भी मंत्रियों के दौरे को लेकर चर्चा की जायेगी.
इसके साथ ही आगामी कार्य योजना बनाए जाने को लेकर रणनीति बनाए जाने का भी काम किया जाएगा. कैबिनेट मीटिंग में अयोध्या काशी मथुरा के विकास को लेकर भी प्रस्ताव को मंजूरी (Important decisions of Yogi cabinet) दी जा सकती है. इसके साथ ही पिछले दिनों अतिवृष्टि व भारी बारिश से किसानों को हुए नुकसान को लेकर आपदा पीड़ित किसानों के लिए सरकार को मौजा राशि की भी घोषणा आज कैबिनेट बैठक में कर सकती है.
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के मुंशी ने आईफोन और रजिस्टर बरामद करवाया