लखनऊ : गोमती नगर विस्तार और सीतापुर रोड योजना (Gomti Nagar Extension and Sitapur Road Scheme) में अभियान चलाकर बड़ी संख्या में अवैध कब्जे हटाए गए. मंगलवार को अवैध कब्जा करने वालों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि गोमती नगर विस्तार में प्राधिकरण के स्वामित्व के व्यवसायिक भूखंड संख्या-सीपी-4/6 में लगभग 6 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके झुग्गी-झोपड़ी बनाकर निवास तथा व्यवसाय किया जा रहा था. जिसे अभियंत्रण जोन-1 के अधिशासी अभियंता केके बंसला, सहायक अभियंता आलोक कुमार सिंह तथा अवर अभियंता एसके भाटी द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल तथा गोमती नगर विस्तार थाने के पुलिस बल के सहयोग से खाली कराया गया.
इसके अतिरिक्त सीतापुर रोड योजना के अंतर्गत व्यवसायिक भूखंड संख्या सीपी-13, सेक्टर-ई में बस अड्डे के लिए आरक्षित लगभग 19 हजार वर्गमीटर भूमि पर कुछ लोगों द्वारा झुग्गी-झोपड़ी बनाकर अवैध कब्जे किए गए थे. इसमें दर्जनों की संख्या में पटरा-बल्ली की दुकानें तथा कबाड़ कारोबारियों के भी अवैध कब्जे थे. जिसे प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी एवं अभियंत्रण जोन-4 के अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा के नेतृत्व में सहायक अभियंता अनिल कुमार एवं प्रवीण कुमार तथा अवर अभियंता भानु प्रकाश वर्मा, जाकिर अली, अम्बरीश शर्मा, जितेन्द्र मोहन और राकेश कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल तथा स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से खाली कराया गया. अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 80 से अधिक अवैध कब्जे हटाये गए. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे.
पांच जगह अवैध निर्माण सील किए : जोन-2 की टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग व रो-हाउसेस समेत पांच स्थलों पर अवैध निर्माण सील किए गए. जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सीडी यादव, गया प्रसाद, संतोष कुमार, गुड्डू, धर्मेन्द्र तथा दीपक कुमार द्वारा मेसर्स ओमैक्स गर्व बिल्डटेक की टाउनशिप के अंतर्गत खसरा संख्या-2627क, 2635ग, कल्ली पश्चिम में लगभग 40,000 वर्गफुट क्षेत्रफल में अलग-अलग भूखंड सृजित करते हुए बाउंड्रीवाॅल, कार्यालय तथा सड़क आदि का निर्माण किया जा रहा था. अनिल कुमार गुप्ता द्वारा भूखंड संख्या-सीएस-4, सेक्टर-जे, आशियाना, कानपुर रोड पर लगभग 388.57 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को आच्छादित करते हुए बेसमेंट समेत चार मंजिल तक निर्माण कराया गया था. जिस को सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : चार आरोपियों को कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा, 20 वर्ष पहले हजरतगंज में हुई थी हत्या