लखनऊ: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) प्रदेश के थारू जनजाति को डिजिटल और जीवन जीने के नए तरीकों के बारे में अवगत कराएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय थारू जनजाति के इलाकों में एक कंप्यूटर लैब की स्थापना कर वहां पढ़ाई शुरू करायी है. विश्वविद्यालय ने प्रदेश के बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती व सिद्धार्थ नगर में रहने वाले थारू जनजाति के लोगों को डिजिटल रूप से शिक्षित करने की जिम्मेदारी उठायी है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के 36 वें दीक्षांत समारोह (IGNOU 36th convocation) में क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर मनोरमा सिंह ने दी. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने विभिन्न पाठ्यक्रमों से पढ़ाई पूरी करके निकले 279 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की.
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षांत समारोह सोमवार को सम्पन्न हुआ. मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित हुआ था, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु थीं और उन्होनें दीक्षांत भाषण दिया और शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान विशिष्ट अतिथि रहे. इसी क्रम में 32 क्षेत्रीय केंद्रों पर साथ-साथ दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया.
इनोवेशन व डिजिटलाइजेशन से बढ़ेगा रोजगार का अवसर: प्रोफेसर राजेश सिंह
लखनऊ में हुए समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. राजेश सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में नवाचार, अनुसंधान, डिजिटल व छात्र केंद्रित शिक्षा होने से छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं. छात्रों को अपने अर्जित ज्ञान और अपने कौशल के माध्यम से अपनी क्षमता के अनुसार समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए प्रयास करना चाहिए. विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को न केवल पढ़ाई रुचि दिखानी चाहिए, बल्कि उन्हें अच्छे आइडिया को स्टार्टअप में बदल कर बेहतर रोजगार के मौके बनाने चाहिए.
वहीं इस अवसर पर वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने कहा कि समारोह में 23 विभूतियों को सम्मानित किया गया, साथ ही साथ पांच समन्वयकों को भी सम्मानित किया गया. इनमें डॉ. नीतेश धवन, राज्य निदेशक, खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग, भारत सरकार, डॉ. अर्चना सिंह, डीएसपी, यूपी पुलिस, डॉ. शाश्वत वर्मा, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, डॉ. वरूण छांछड़, लखनऊ विश्वविद्यालय, स्क्वाडर्न लीडर तूलिकारानी, एके मिश्रा, पॉवर ग्रिड कापोर्रेशन, नीरज कुमार, निदेशक, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, अमित कुमार, दूरदर्शन, लखनऊ, विकास कुमार, युवा कल्याण अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, अरुण प्रताप सिंह, अध्यक्ष, मां गायत्री जन सेवा संस्थान, ऋषिकेष भगवातकर, हेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, लखनऊ, नोमान अजीज खान, जीएम, लुलू हाईपर मार्केट, गुंजन वर्मा, अध्यक्ष, नीशू वेलफेयर फाउंडेशन, डॉ. इन्दू सुभाष, सदस्य, स्टेट सीनियर सिटिजन काउंसिल, यूपी सरकार, अनिल कुमार श्रीवास्तव, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ मुख्य रूप से शामिल थे.
डॉ. नेहाश्री इग्नू मित्र के रूप में सम्मानित: दीक्षांत समारोह में असिस्टेंट कोआर्डिनेटर इग्नू ,नेशनल पीजी कॉलेज डॉ. नेहाश्री श्रीवास्तव को पिछले एक दशक से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा को गुणवत्ता देने और बतौर मनोवैज्ञानिक समाज के हर तबके को अपनी नि:शुल्क सेवायें देने के लिए इग्नू मित्र के रूप में पुरस्कृत किया.
ये भी पढ़ें- IPS अधिकारी हिमांशु कुमार की भी विजलेंस जांच समाप्त, जानिए पूरा मामला