ETV Bharat / state

आईईटी का छात्र यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकाथॉन 2022 में चयनित, 36 घंटे में साॅल्व करेंगे 26 देशों की समस्या - उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पाॅलिसी 2020

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि संस्थान के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के तृतीय वर्ष के छात्र प्रतीक पाल का यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकाथॉन 2022 (UNESCO India Africa Hackathon 2022) के लिए हुआ है. ऑनलाइन परीक्षा में भारत के 220 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 6:08 PM IST

लखनऊ : इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि संस्थान के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के तृतीय वर्ष के छात्र प्रतीक पाल का चयन यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकाथॉन 2022 (UNESCO India Africa Hackathon 2022) के लिए हुआ है. इस हैकाथन में प्रतिभाग के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस ऑनलाइन परीक्षा में भारत के 220 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिसमें संस्थान के प्रतीक पाल भी शामिल हैं. प्रो कंसल ने बताया कि यह हैकाथॉन भारत के द्वारा 23 से 24 नवंबर 2022 में होस्ट की जाएगी.


इस हैकाथॉन में अलग-अलग देशों के विद्यार्थी एक साथ मिलकर छह सदस्यीय टीम बनाएंगे. यह टीमें 26 देशों द्वारा दिए गए प्रॉब्लम स्टेटमेंट को 36 घंटे मे सॉल्व करेंगी. इससे देश के विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर के प्रॉब्लम स्टेटमेंट को सॉल्व करने का अवसर प्राप्त होगा. साथ ही विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का भी अवसर मिल सकेगा. प्रो कंसल ने कहा कि इस तरह से देश में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रतीक पाल स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 की विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 का आयोजन केंद्रीय सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन की इनोवेशन सेल द्वारा किया गया था.

प्रो कंसल ने बताया कि संस्थान इनोवेशन, इन्क्यूबेशन और स्टार्टअप के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि संस्थान में स्थापित इन्क्यूबेशन सेंटर को उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पाॅलिसी 2020 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है, इसके साथ ही संस्थान के नवयुग नवाचार फाउंडेशन, इन्क्यूबेशन सेंटर का 'सेक्शन 8' कंपनी के रूप में भी पंजीकरण हो गया है. संस्थान द्वारा इमर्जिंग टेक्नोलॉजी, सोशल इम्पैक्ट, एग्री टेक और ऐड टेक में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : एनईपी के साथ बीटेक की पढ़ाई हिंदी में भी कराएगा एकेटीयू, कुछ विषयों में होगा लागू

उन्होंने बताया कि वर्तमान में तीन स्टार्टअप, संस्थान के इन्क्यूबेशन सेंटर की वेबसाइट (स्टार्ट इन यूपी) पर पंजीकृत हो चुके हैं. साथ ही 16 और स्टार्टअप को ऑन बोर्ड करने की प्रक्रिया प्रचलन में है. उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है कि संस्थान के विद्यार्थी इनोवेशन और इन्क्यूबेशन के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर संस्थान और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : शिया पीजी कॉलेज को नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड मिला, करीब 103 साल पुराना है कॉलेज

लखनऊ : इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि संस्थान के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के तृतीय वर्ष के छात्र प्रतीक पाल का चयन यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकाथॉन 2022 (UNESCO India Africa Hackathon 2022) के लिए हुआ है. इस हैकाथन में प्रतिभाग के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस ऑनलाइन परीक्षा में भारत के 220 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिसमें संस्थान के प्रतीक पाल भी शामिल हैं. प्रो कंसल ने बताया कि यह हैकाथॉन भारत के द्वारा 23 से 24 नवंबर 2022 में होस्ट की जाएगी.


इस हैकाथॉन में अलग-अलग देशों के विद्यार्थी एक साथ मिलकर छह सदस्यीय टीम बनाएंगे. यह टीमें 26 देशों द्वारा दिए गए प्रॉब्लम स्टेटमेंट को 36 घंटे मे सॉल्व करेंगी. इससे देश के विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर के प्रॉब्लम स्टेटमेंट को सॉल्व करने का अवसर प्राप्त होगा. साथ ही विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का भी अवसर मिल सकेगा. प्रो कंसल ने कहा कि इस तरह से देश में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रतीक पाल स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 की विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 का आयोजन केंद्रीय सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन की इनोवेशन सेल द्वारा किया गया था.

प्रो कंसल ने बताया कि संस्थान इनोवेशन, इन्क्यूबेशन और स्टार्टअप के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि संस्थान में स्थापित इन्क्यूबेशन सेंटर को उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पाॅलिसी 2020 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है, इसके साथ ही संस्थान के नवयुग नवाचार फाउंडेशन, इन्क्यूबेशन सेंटर का 'सेक्शन 8' कंपनी के रूप में भी पंजीकरण हो गया है. संस्थान द्वारा इमर्जिंग टेक्नोलॉजी, सोशल इम्पैक्ट, एग्री टेक और ऐड टेक में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : एनईपी के साथ बीटेक की पढ़ाई हिंदी में भी कराएगा एकेटीयू, कुछ विषयों में होगा लागू

उन्होंने बताया कि वर्तमान में तीन स्टार्टअप, संस्थान के इन्क्यूबेशन सेंटर की वेबसाइट (स्टार्ट इन यूपी) पर पंजीकृत हो चुके हैं. साथ ही 16 और स्टार्टअप को ऑन बोर्ड करने की प्रक्रिया प्रचलन में है. उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है कि संस्थान के विद्यार्थी इनोवेशन और इन्क्यूबेशन के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर संस्थान और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : शिया पीजी कॉलेज को नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड मिला, करीब 103 साल पुराना है कॉलेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.