लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव और कोरोना को पूरी तरह से हराने के लिए युवा आईएएस अधिकारी प्रशांत शर्मा ने हिंदी में वेबसाइट तैयार की है. आईएएस प्रशांत शर्मा ने coronajankari.in के नाम से वेबसाइट बनाई है. इस वेबसाइट पर कोरोना वायरस से लड़ने और उससे बचाव को लेकर हिंदी में पूरी जानकारी विस्तृत ढंग से दी गई है.
आईएएस प्रशांत शर्मा ने ईटीवी भारत को एक वीडियो संदेश भी भेजा है, इस संदेश में उन्होंने बताया कि उन्होंने एक coronajankari.in के नाम से वेबसाइट बनाई है. इसके माध्यम से लोग सही और सटीक जानकारी प्राप्त करके कोरोना को हराने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें तथा सुरक्षित रहें.
जिन लोगों को खुद के संक्रमित होने का शक है उनके लिए भी इस वेबसाइट में सलाह दी गई है, कि सबसे पहले क्या करें और क्या न करें. इसके अलावा इस वेबसाइट में राज्यवार कोरोना मरीजों की संख्या और मरने वाले लोगों की संख्या का भी जिक्र किया गया है. इतना ही नहीं समय-समय पर सरकार द्वारा जारी की जाने वाली गाइडलाइंस और शासनादेश भी इस वेबसाइट में अपलोड किए गए हैं.