ETV Bharat / state

योगी सरकार में आईएएस अधिकारियों के तबादले, जानिए कहां मिली पोस्टिंग

योगी सरकार में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. सरकार ने चार और आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनको नई पोस्टिंग दी गई है.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 11:53 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 11:39 AM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है. उत्तर प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है. ऋतु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा सीईओ पद से हटाया गया है. हालांकि, वह नोएडा सीईओ बनी रहेंगी. वहीं सोमवार को भी चार आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी जा रही है.

कृष्णा करुणेश जिलाधिकारी गोरखपुर को मंडलायुक्त गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर कर दिया गया है. सचिव स्वास्थ्य रविंद्र कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया है. उत्तर प्रदेश में शासन स्तर पर भी पिछले दिनों कई अधिक आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. कई जिलों के जिलाधिकारियों के भी ट्रांसफर करते हुए उन्हें दूसरी जगहों पर तैनात किया गया था. इसके बाद अब एक और फेरबदल किया गया है. इसके अलावा करीब 200 से अधिक पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी गई थी.

उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकार तमाम जगहों पर अधिकारियों की तैनाती कर रही है. हालांकि, आईएएस अधिकारियों के ज्यादातर तबादले कार्यकाल पूरा होने के बजाय अन्य तमाम जगहों से स्थानांतरण किए जाते हैं. शासन के सूत्रों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में कई आईएएस अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के भी तबादले किए जाने हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद आईएएस अधिकारियों के तबादले नियुक्ति विभाग और पुलिस अधिकारियों के तबादले गृह विभाग के स्तर पर किए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में हलचल बनी हुई है. लगातार अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है. चार आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी जा रही है. जिनमें से एक को अतिरिक्त कार्यभार दिया जा रहा है और बाकी को पूर्ण कार्यभार दिया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में कुछ औऱ अफसरों को इधर से उधर किया जा सकता है. जिनमें आईएएस अफसरों के अलावा पीसीएस भी शामिल किए जा रहे हैं.


इनका हुआ तबादला : IAS अनिल ढींगरा MD जल निगम को गोरखपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है. IAS रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास को MD जल निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. IAS उदयभान त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया. IAS सत्य प्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांगजन को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया.

यह भी पढ़ें: यूपीडा से हटाए गए नरेंद्र भूषण, मनोज कुमार सिंह को अतिरिक्त कार्यभार

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है. उत्तर प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है. ऋतु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा सीईओ पद से हटाया गया है. हालांकि, वह नोएडा सीईओ बनी रहेंगी. वहीं सोमवार को भी चार आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी जा रही है.

कृष्णा करुणेश जिलाधिकारी गोरखपुर को मंडलायुक्त गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर कर दिया गया है. सचिव स्वास्थ्य रविंद्र कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया है. उत्तर प्रदेश में शासन स्तर पर भी पिछले दिनों कई अधिक आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. कई जिलों के जिलाधिकारियों के भी ट्रांसफर करते हुए उन्हें दूसरी जगहों पर तैनात किया गया था. इसके बाद अब एक और फेरबदल किया गया है. इसके अलावा करीब 200 से अधिक पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी गई थी.

उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकार तमाम जगहों पर अधिकारियों की तैनाती कर रही है. हालांकि, आईएएस अधिकारियों के ज्यादातर तबादले कार्यकाल पूरा होने के बजाय अन्य तमाम जगहों से स्थानांतरण किए जाते हैं. शासन के सूत्रों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में कई आईएएस अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के भी तबादले किए जाने हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद आईएएस अधिकारियों के तबादले नियुक्ति विभाग और पुलिस अधिकारियों के तबादले गृह विभाग के स्तर पर किए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में हलचल बनी हुई है. लगातार अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है. चार आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी जा रही है. जिनमें से एक को अतिरिक्त कार्यभार दिया जा रहा है और बाकी को पूर्ण कार्यभार दिया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में कुछ औऱ अफसरों को इधर से उधर किया जा सकता है. जिनमें आईएएस अफसरों के अलावा पीसीएस भी शामिल किए जा रहे हैं.


इनका हुआ तबादला : IAS अनिल ढींगरा MD जल निगम को गोरखपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है. IAS रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास को MD जल निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. IAS उदयभान त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया. IAS सत्य प्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांगजन को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया.

यह भी पढ़ें: यूपीडा से हटाए गए नरेंद्र भूषण, मनोज कुमार सिंह को अतिरिक्त कार्यभार

Last Updated : Jul 10, 2023, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.