लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. तबादले के बाद सबसे अहम बात यह रही कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय को भी विशेष सचिव स्तर के दो नए अधिकारी मिल गए. माना जा रहा है कि तबादलों की यह आंधी अभी और तेज होगी. आईएएस लॉबी में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हो सकते हैं. अगले 48 घंटे में कई जिलों के डीएम बदले जाएंगे. कई मंडलों में नए मंडलायुक्त होंगे. इसके साथ ही कमिश्नर स्तर के कई अधिकारी अलग-अलग विभागों में तैनात किए जाएंगे. वहीं, सात पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है.
मुख्य विकास अधिकारी गोंडा शशांक त्रिपाठी को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती ईशान को भी मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव स्तर पर तैनाती दी गई है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आजमगढ़ गौरव कुमार को मुख्य विकास अधिकारी गोंडा में नियुक्त किया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बागपत अनुभव सिंह को मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती बनाया गया है, जबकि अब तक प्रतीक्षारत रही अन्नपूर्णा गर्ग को यूपी रोडवेज में अपर प्रबंध निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है.
यह भी पढ़ें: मातृत्व अवकाश पाने में दो वर्ष का अंतर जरूरी नहींः हाईकोर्ट
उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर बहुत जल्द होंगे. इस बात की घोषणा समाचार के माध्यम से ईटीवी भारत ने शुक्रवार को ही कर दी थी. धीरे-धीरे अगले 48 घंटे में बड़े पैमाने पर तबादले हो सकते हैं. कई जिलाधिकारी जो कि कमिश्नर स्तर पर पदोन्नत हो चुके हैं, उनको भी नए पद दिए जाएंगे. इसमें लखनऊ और वाराणसी के जिला अधिकारी भी शामिल हैं. इसके अलावा शासन स्तर पर और जिला स्तर पर लंबे समय से एक ही जिले में तैनात रहे अफसरों को भी नई पोस्टिंग दिए जाने की संभावना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप