लखनऊ : खनन विभाग में शानदार काम करने के लिए प्रख्यात रहीं डॉ रोशन जैकब से खनन विभाग के सचिव का पदभार भी वापस ले लिया गया है. कुछ समय पहले उनके पास सचिव के अतिरिक्त निदेशालय खनन के निदेशक का भी कार्यभार था. जिसमें पहले उनसे निदेशक का कार्यभार लिया गया और अब नियुक्ति विभाग की ओर से जारी एक आदेश में उनसे सचिव खनन का भी कार्यभार ले लिया गया है.
माना जा रहा है कि उनको हटाए जाने के पीछे उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में अधिकारियों की खेमेबाजी जिम्मेदार है. बहुत ही उच्च स्तर पर तैनात सरकार के एक प्रतिष्ठित अधिकारी अब कमजोर होते जा रहे हैं. जिसकी वजह से उनके पसंदीदा अफसर भी कमजोर हो रहे हैं. एक-एक करके उनके काम वापस लिए जा रहे हैं. डॉ रोशन जैकब से खनन विभाग का काम पूरी तरह से वापस लिया जाना इसी का एक बड़ा उदाहरण है. डॉ रोशन जैकब निदेशक खनन, सचिव खनन विभाग और इसके अलावा लखनऊ मंडलायुक्त का कार्यभार भी उन पर था. सबसे पहले उनसे निदेशक खनन का कार्यभार लिया गया. उनकी जगह माला श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी दे दी गई थी. सोमवार को उनसे सचिन खनन विभाग का काम भी वापस ले लिया गया है. उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में इस बड़े परिवर्तन की बहुत चर्चा है. डॉ रोशन जैकब ईमानदार अधिकारियों में शुमार की जाती हैं. फिलहाल सचिव खनन विभाग के पद पर किसी नए अफसर की तैनाती की सूचना अभी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में बच्चे का हाल देख रोने लगीं कमिश्नर रोशन जैकब