लखनऊ: आईपीएस अधिकारियों के बाद उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के भी तबादले पर मुहर लगी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 आईएएस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन भी लिया है. इनको प्रतीक्षारत कर दिया गया. माना जा रहा है कि तबादलों का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
इन अफसरों के हुए तबादले
- नगर आयुक्त मेरठ मनीष बंसल को डीएम संभल के पद पर भेजा गया है.
- देवरिया के डीएम आशुतोष निरंजन को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है.
- कानपुर देहात के जिलाधिकारी जेपी सिंह को देवरिया का डीएम बनाया गया है.
- नेहा जैन जिलाधिकारी कानपुर देहात की बनाई गई हैं.
- जिलाधिकारी मेरठ बालाजी प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं.
- दीपक मीना (IAS 2011) डीएम मेरठ बने.
- विशेष सचिव आवास माला श्रीवास्तव को जिलाधिकारी रायबरेली बनाया गया.
- जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं.
- प्रतिनियुक्ति से लौटे बलकार सिंह को एमडी जल निगम (ग्रामीण) बनाया गया.
- अनुराग यादव को सचिव नगर विकास से हटाकर सचिव कृषि की जिम्मेदारी दी गई.
- समीर वर्मा सचिव लोक निर्माण को हटाकर सचिव समाज कल्याण बनाया गया.
- सुरेश चंद्रा से अपर मुख्य सचिव नियोजन व कार्यक्रम क्रियान्वयन की जिम्मेदारी ले ली गई है.
- चन्द्र अपर मुख्य सचिव श्रम बने रहेंगे.
- संजीव रंजन (IAS 2013) सिद्धार्थनगर के डीएम बनाए गए है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप