लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तमाम आरोपों की जांच से घिरीं आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला को सहकारिता विभाग में महत्वपूर्ण पद का अतिरिक्त प्रभार मिला है. कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के रूप में तैनात 2008 बैच की आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला को बुधवार देर शाम नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने अपर आयुक्त और निबंधक बैंकिंग सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने का आदेश जारी किया है.
महत्वपूर्ण माना जाता है अपर आयुक्त निबंधक बैंकिंग का पद
सहकारिता विभाग में अपर आयुक्त और निबंधक बैंकिंग का पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सहकारिता विभाग में वित्तीय लेनदेन सहित कई महत्वपूर्ण फैसले अपर आयुक्त और निबंधक बैंकिंग के माध्यम से होते हैं. ऐसे में बी. चन्द्रकला को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी मिली है.
योगी सरकार में शुरू में साइड लाइन थीं बी चंद्रकला
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला को साइड पोस्टिंग पर रखा गया था. हमीरपुर में पूर्वर्ती समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान जिलाधिकारी रहते हुए बी. चंद्रकला पर अवैध खनन और आय से अधिक संपत्ति के मामले की भी सीबीआई जांच चल रही है.
आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच के दौरान आईएएस बी. चंद्रकला स्टडी लीव पर भी चली गई थीं. पिछले महीने वह स्टडी लीव से वापस आईं तो सरकार ने उन्हें विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर नई तैनाती दी थी. जिसके बाद आज उन्हें सहकारिता विभाग में महत्वपूर्णं माने जाने वाले अपर आयुक्त निबंधक बैंकिंग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.