लखनऊ: Hyundai Ioniq 5 EV भारत में Hyundai की यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. आज से कंपनी की आधिरकारिक वेबसाइट पर इस कार की बुकिंग भी शुरू हो गयी है (hyundai ioniq 5 india launch). कोरियाई कार निर्माता Hyundai ने अपनी इस नई कार में 72.6 kWh का पैक दिया है. जो इसे एक सिंगल चार्ज में करीब 480 किलोमीटर तक चलने की क्षमता प्रदान करता है.
-
At #Hyundai, we are going Beyond Mobility with the Agile Mobile Robot (Spot®️), Hyundai Mobility Adventure in Metaverse, SmartSense Level 2 ADAS and V2L function in the new IONIQ 5 that allows you to use or charge any electric appliance on the go.#HyundaiIndia #BeyondMobility pic.twitter.com/eQlQfWIHuY
— Hyundai India (@HyundaiIndia) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">At #Hyundai, we are going Beyond Mobility with the Agile Mobile Robot (Spot®️), Hyundai Mobility Adventure in Metaverse, SmartSense Level 2 ADAS and V2L function in the new IONIQ 5 that allows you to use or charge any electric appliance on the go.#HyundaiIndia #BeyondMobility pic.twitter.com/eQlQfWIHuY
— Hyundai India (@HyundaiIndia) November 28, 2022At #Hyundai, we are going Beyond Mobility with the Agile Mobile Robot (Spot®️), Hyundai Mobility Adventure in Metaverse, SmartSense Level 2 ADAS and V2L function in the new IONIQ 5 that allows you to use or charge any electric appliance on the go.#HyundaiIndia #BeyondMobility pic.twitter.com/eQlQfWIHuY
— Hyundai India (@HyundaiIndia) November 28, 2022
कमाल का इंटीरियर: इसमें 12.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन मुख्य डिस्प्ले और दूसरा 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा रहा है. इसके अलावा कार में वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और सनरूफ है. (hyundai ioniq 5 specifications) कंपनी के मुताबिक कार में ईवी फ्रंट में प्रीमियम रिलैक्सेशन सीट मिलेगी. जो बैठने में रिलैक्सेशन फंक्शनैलिटी देगी. यह इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और लम्बर सपोर्ट के साथ भी होगी. केबिन के अंदर आने जाने में आराम रहे इसलिए इसका डिजाइन पतला रखा गया है. लेग स्पेस खोलने के लिए पुश बटन के साथ सीटों में सेटिंग्स के साथ मेमोरी फंक्शन है. स्लाइडिंग सेंटर कंसोल है. कार को 140 मिमी तक ले जाया जा सकता है.
सुरक्षा रेटिंग में 5 स्टार: सुरक्षा के लिहाज से Ioniq 5 भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित कारों में से एक होगी. इसने यूरोप में साल 2021 मॉडल ने यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग हासिल की थी. इसमें smartsence level 2adas है. कार में लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसी 21 विशेषताएं शामिल होंगी.
दो बैटरी पैक: इसमें दो बैटरी पैक 58 kWh बैटरी पैक जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 385 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. वहीं, दूसरा 72.6 kWh का बैटरी पैक जो एक बार चार्ज करने पर 480 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है. वहीं, 350 kW डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके कार 18 मिनट में बैटरी को 80 प्रतिशत तक रिचार्ज किया जा सकता है. फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कंपनी से कोई खुलासा नहीं किया है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये रखी जा सकती है. (hyundai ioniq 5 ev price in india)