लखनऊ : लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने सिटी बसों में छूट की मासिक पास का ब्यौरा जारी कर दिया. महिलाओं को एमएसटी बनवाने में प्रबंधन ने ज्यादा छूट देने का निर्णय लिया है. एक माह में 60 अपडाउन ट्रिप के बदले सामान्य यात्रियों को 36 जबकि महिला, छात्र और वरिष्ठ नागरिकों को सिर्फ 32 फेरों का किराया चुकाकर माह भर एमएसटी से सफर करने की सुविधा मिलेगी.
किराया चारबाग से | पहले | अब किराया | |
सामान्य श्रेणी | महिलाएं | छात्र व बुजुर्ग | |
| 1798 1078 694 1558 2038 | 1378 838 550 1158 1558 | 1238 758 502 1078 1398 |
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि सीएनजी और ई बस दोनों में एमएसटी की सुविधा मिलेगी. मासिक सीजनल टिकट बनवाने के लिए चारबाग और अवध बस स्टेशन पर काउंटर खोले गए हैं. कोई भी दैनिक यात्री आधार कार्ड की फोटो कॉपी देकर इन काउंटर्स पर
एमएसटी बनवा सकते हैं.
रेलवे प्रशासन चलाएगा विशेष रेलगाड़ियां
इन ट्रेनों में बुकिंग प्रारंभ |
|
उत्तर रेलवे प्रशासन दीपावली पर दिल्ली से लखनऊ और बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पांच नवंबर से चार जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पांच नवंबर से अगल-अलग तिथियों पर आरक्षित स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी. तत्काल प्रभाव से इन ट्रेनों में खाली सीटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है. सभी विशेष ट्रेनें लखनऊ से गुजरते हुए आगे के लिए रवाना होंगी.
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, पांच घंटे देरी से पहुंची लखनऊ
वाराणसी से दिल्ली तक संचालित होने वाली 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का शुक्रवार को इंजन फेल हो गया. जिससे यह ट्रेन करीब साढ़े पांच घंटे देरी से लखनऊ पहुंची. इससे पहले भी दिल्ली से वाराणसी आते वक्त इस ट्रेन का इंजन फेल हो चुका है. काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भदोही के आगे पहुंचते ही खड़ी हो गई. करीब तीन घंटे तक ट्रेन वहां से आगे नहीं बढ़ी. इससे यात्री परेशान हो गए. अधिकारियों ने यात्रियों को जानकारी दी कि ट्रेन का इंजन फेल हो गया. दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई.
यह भी पढ़ें : चारबाग से चंद्रावल तक के लिए चलेंगी सिटी बसें, 26 रुपये में पूरा होगा सफर
अगर लखनऊ की सिटी बस में यात्रा करते समय हो रही है दिक्कत, तो इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल