ETV Bharat / state

रात्रि कर्फ्यू से होटल-रेस्टोरेंट कारोबार प्रभावित, सरकार से राहत की उम्मीद - कर्फ्यू से होटल और रेस्टोरेंट कारोबारी परेशान

लखनऊ प्रशासन की ओर से लगाए गए नाइट कर्फ्यू से होटल और रेस्टोरेंट कारोबारी असमंजस में हैं. एक तरफ वे मौजूदा हालातों में प्रशासन के फैसले को सही ठहरा रहे हैं. वहीं, जब आर्थिक मोर्चे के नजरिए से सोचते हैं तो फिर बड़े घाटे की चिंता सताने लगती है. होटल कारोबारियों ने सरकार से राहत की उम्मीद जताई है.

नाइट कर्फ्यू से होटल-रेस्टोरेंट कारोबारी परेशान.
नाइट कर्फ्यू से होटल-रेस्टोरेंट कारोबारी परेशान.
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:28 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया है. ऐसे में होटल और रेस्टोरेंट कारोबार प्रभावित हो रहा है. होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों का कहना है कि पहले से हम लोगों का धंधा चौपट है. ऐसे में अब जब नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिससे धंधा पूरी तरह से चौपट हो जाएगा. होटल कारोबारियों ने सरकार से नाइट कर्फ्यू के दौरान होटल, रेस्टोरेंट आने-जाने वाले लोगों को राहत देने की मांग की है.

होटल, रेस्टोरेंट कारोबार पर नाइट कर्फ्यू का असर
राजधानी में 100 के करीब बड़े होटल हैं, जबकि करीब 3,000 से अधिक छोटे होटल हैं. इन सबका कारोबार प्रभावित हुआ है. दरअसल, होटल और रेस्टोरेंट का जिस समय से कारोबार शुरू होता है, उसी समय नाइट कर्फ्यू की भी शुरुआत हो रही है. होटल और रेस्टोरेंट का ज्यादातर काम रात का रहता है. इस दौरान जब नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा तो फिर कारोबार प्रभावित होगा. पिछले साल कोरोना की वजह से पूरा कारोबार ठप हो गया था. नुकसान की भरपाई की होटल कारोबारियों को उम्मीद जगी थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना का संकट बढ़ा तो नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया, जिससे कारोबारियों की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है.

इसे भी पढ़ें-नाईट कर्फ्यू का पालन कराने आधी रात को सड़क पर उतरे पुलिस कप्तान


होटल और रेस्टोरेंट में शाम के बाद नहीं आएंगे ग्राहक
उत्तर प्रदेश होटल एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन के सचिव समीर त्रिवेदी ने बताया कि एयरपोर्ट या स्टेशनों से जो लोग होटलों और रेस्टोरेंट में आते हैं, वो ज्यादातर शाम को ही आते हैं. हम लोगों का व्यापार भी शाम से शुरू होकर देर रात तक चलता है. ऐसे में जब लोग होटल या रेस्टोरेंट पर आ नहीं पाएंगे तो स्वाभाविक रूप से हम लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. सरकार को हमें राहत देना चाहिए.


सरकार करे मदद
सरकार की तरफ से हम लोगों को कोई छूट भी नहीं दी जाती है. हम लोग डबल डोज के मारे हुए हैं. पिछले साल भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. हमें जीएसटी में भी कोई छूट नहीं मिलती है. अब जब नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है तो जो उम्मीदें थीं, उन पर भी पानी फिर गया है. सरकार को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए.

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया है. ऐसे में होटल और रेस्टोरेंट कारोबार प्रभावित हो रहा है. होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों का कहना है कि पहले से हम लोगों का धंधा चौपट है. ऐसे में अब जब नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिससे धंधा पूरी तरह से चौपट हो जाएगा. होटल कारोबारियों ने सरकार से नाइट कर्फ्यू के दौरान होटल, रेस्टोरेंट आने-जाने वाले लोगों को राहत देने की मांग की है.

होटल, रेस्टोरेंट कारोबार पर नाइट कर्फ्यू का असर
राजधानी में 100 के करीब बड़े होटल हैं, जबकि करीब 3,000 से अधिक छोटे होटल हैं. इन सबका कारोबार प्रभावित हुआ है. दरअसल, होटल और रेस्टोरेंट का जिस समय से कारोबार शुरू होता है, उसी समय नाइट कर्फ्यू की भी शुरुआत हो रही है. होटल और रेस्टोरेंट का ज्यादातर काम रात का रहता है. इस दौरान जब नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा तो फिर कारोबार प्रभावित होगा. पिछले साल कोरोना की वजह से पूरा कारोबार ठप हो गया था. नुकसान की भरपाई की होटल कारोबारियों को उम्मीद जगी थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना का संकट बढ़ा तो नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया, जिससे कारोबारियों की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है.

इसे भी पढ़ें-नाईट कर्फ्यू का पालन कराने आधी रात को सड़क पर उतरे पुलिस कप्तान


होटल और रेस्टोरेंट में शाम के बाद नहीं आएंगे ग्राहक
उत्तर प्रदेश होटल एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन के सचिव समीर त्रिवेदी ने बताया कि एयरपोर्ट या स्टेशनों से जो लोग होटलों और रेस्टोरेंट में आते हैं, वो ज्यादातर शाम को ही आते हैं. हम लोगों का व्यापार भी शाम से शुरू होकर देर रात तक चलता है. ऐसे में जब लोग होटल या रेस्टोरेंट पर आ नहीं पाएंगे तो स्वाभाविक रूप से हम लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. सरकार को हमें राहत देना चाहिए.


सरकार करे मदद
सरकार की तरफ से हम लोगों को कोई छूट भी नहीं दी जाती है. हम लोग डबल डोज के मारे हुए हैं. पिछले साल भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. हमें जीएसटी में भी कोई छूट नहीं मिलती है. अब जब नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है तो जो उम्मीदें थीं, उन पर भी पानी फिर गया है. सरकार को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.