ETV Bharat / state

ऑक्सीजन आपूर्ति के मामले में अस्पताल बनेंगे 'आत्मनिर्भर', प्लांट लगना शुरू - lucknow medical college

राजधानी लखनऊ के अस्पताल ऑक्सीजन आपूर्ति के मामले में अब 'आत्मनिर्भर' बनेंगे. राजधानी के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए प्लांट लगाए जाएंगे.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 7, 2021, 4:48 AM IST

लखनऊ: सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन संकट से उबारने को लेकर पहल शुरू हो गई है. इनमें ऑक्सीजन कन्संट्रेटर लगाने का काम तेज हो गया है. अब हवा से मशीन ऑक्सीजन का निर्माण करेगी.

यह भी पढ़ें: पुलिस ने अवैध बियर की दुकान पर मारा छापा, 5 गिरफ्तार

ऑक्सीजन की कमी होगी पूरी

लोकबंधु अस्पताल में 200 बेड हैं. करीब 100 बेड पर पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक 70 बेड पर ऑक्सीजन कन्संट्रेटर लगाए जा चुके हैं. जल्द ही 50 और ऑक्सीजन कन्संट्रेटर अस्पताल को मिलेंगे. इसके लिए एक स्वयं सेवी संस्था ने पहल की है. अस्पताल में जल्द ऑक्सीजन प्लांट भी लगेगा. इससे 70 से 80 बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति आसानी से हो सकेगी. केजीएमयू में कोविड के प्रमुख डॉ. सूर्यकांत ने बताया कि 25 ऑक्सीजन कन्संट्रेटरर आने वाले हैं. लिक्विड ऑक्सीजन टैंक पहले से लगे हैं.

बीआरडी में भी होगी सुविधा

बीआरडी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनीष के मुताबिक 100 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. विधायक निधि से ऑक्सीजन कन्संट्रेटर लगाने की योजना है. इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी होगी. लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक इमरजेंसी वार्ड और होल्डिंग एरिया के करीब 70 बेड के लिए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने का काम चालू हो गया है. 20 हजार लीटर का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है. प्लांट लगने से हॉस्पिटल ब्लॉक के दूसरे वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति आसानी से हो सकेगी. 200 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर अस्पतालों में लगाए जाएंगे. पांच ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट भी स्थापित होंगे.

लखनऊ: सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन संकट से उबारने को लेकर पहल शुरू हो गई है. इनमें ऑक्सीजन कन्संट्रेटर लगाने का काम तेज हो गया है. अब हवा से मशीन ऑक्सीजन का निर्माण करेगी.

यह भी पढ़ें: पुलिस ने अवैध बियर की दुकान पर मारा छापा, 5 गिरफ्तार

ऑक्सीजन की कमी होगी पूरी

लोकबंधु अस्पताल में 200 बेड हैं. करीब 100 बेड पर पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक 70 बेड पर ऑक्सीजन कन्संट्रेटर लगाए जा चुके हैं. जल्द ही 50 और ऑक्सीजन कन्संट्रेटर अस्पताल को मिलेंगे. इसके लिए एक स्वयं सेवी संस्था ने पहल की है. अस्पताल में जल्द ऑक्सीजन प्लांट भी लगेगा. इससे 70 से 80 बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति आसानी से हो सकेगी. केजीएमयू में कोविड के प्रमुख डॉ. सूर्यकांत ने बताया कि 25 ऑक्सीजन कन्संट्रेटरर आने वाले हैं. लिक्विड ऑक्सीजन टैंक पहले से लगे हैं.

बीआरडी में भी होगी सुविधा

बीआरडी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनीष के मुताबिक 100 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. विधायक निधि से ऑक्सीजन कन्संट्रेटर लगाने की योजना है. इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी होगी. लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक इमरजेंसी वार्ड और होल्डिंग एरिया के करीब 70 बेड के लिए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने का काम चालू हो गया है. 20 हजार लीटर का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है. प्लांट लगने से हॉस्पिटल ब्लॉक के दूसरे वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति आसानी से हो सकेगी. 200 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर अस्पतालों में लगाए जाएंगे. पांच ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट भी स्थापित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.