लखनऊ : जिले में भले ही पुलिस अधिकारी तमाम योजनाएं बना रहे हों पर अपराध नियंत्रित नहीं हो रहे. राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में वेव माल के सामने बदमाशों ने मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग में तैनात डॉक्टर को घेर लिया. उन्हें पीटकर, उनकी कार, उनके पास रखी नकदी व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए.
4 बदमाश घुसे
पीड़ित डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे ने बताया कि वह वेव माल के पास खड़े हुए थे. उनकी कार में 4 बदमाश घुस आए और मारपीट करने लगे. उनके पास रखे 30 हजार रुपए, मोबाइल फोन व अल्टो कार ले गए. बदमाशों के जाने के बाद डॉक्टर अखिलेश डरी हुई हालत में भागकर आए और कुछ दूरी पर खड़े पुलिस वालों को घटना की जानकारी दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बदमाश फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है डॉक्टर केजीएमयू में कार्यरत हैं.
सीसीटीवी फुटेज चेक
प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड का कहना है इस मामले में अब तक थाने पर तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए हैं.