ETV Bharat / state

यूपी के होमगार्ड्स को जल्द ही विभाग से मिलना शुरू होगा वेतन - जेल एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड को जल्द ही विभाग की ओर से वेतन का भुगतान (Salary to UP Homeguards) किया जाएगा. सोमवार को जेल एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिये.

Etv Bharat
Homeguard uttar Pradesh salary Home guards of UP उत्तर प्रदेश में होमगार्ड Salary to UP Homeguards यूपी में होमगार्ड को सैलरी जेल एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री
author img

By

Published : May 23, 2023, 8:36 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड को जल्द ही विभाग की ओर से वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. सोमवार को जेल एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने विभागीय बैठक करते हुए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

यूपी में होमगार्ड को सैलरी (Salary to UP Homeguards) दिये जाने को लेकर जेल एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि वाह्य प्रतिष्ठान ड्यूटी के तहत लगने वाले होमगार्ड्स का वेतन का भुगतान विभाग द्वारा दिए जाने की तैयारी है. इसके लिए वो जिस संस्थान या एजेंसी में ड्यूटी कर रहे, वहां से उनका वेतन कल्याण कोष में मंगाकर होमगार्ड्स जवानों को विभाग द्वारा वेतन प्रदान किया जाएगा.

सोमवार को होमगार्ड्स विभाग की बैठक करते हुए मंत्री ने सभी जिला कमाण्डेंट को अपने-अपने जिलों में होमगार्ड्स जवानों की ड्यूटी की जांच करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि इन जवानों का किसी भी प्रकार से शोषण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, विभाग में किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. थानों, अस्पतालों और डायल 112 में लगे होमगार्ड्स जवानों की ड्यूटी नियमित अंतराल पर बदली जाए, जिससे भ्रष्टाचार की शिकायतें न आएं.

धर्मवीर प्रजापति ने चेतवानी देते हुए कहा कि, सभी आरोपों की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.मुख्यालय में बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, होमगार्ड जवानों के आश्रितों का विवरण जल्द ही ऑनलाइन फीड किया जाए. साथ ही जवानों को मिलने वाला वर्दी भत्ता भी ऑनलाइन डाटा तैयार करके दिया जाए. उन्होंने कहा कि जल्द ही शेष एक तिहाई जवानों को भुगतान कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बेटे की चाहत में दे दी 3 साल के बच्चे की बलि! पुलिस ने कब्र से शव निकालकर कराया पोस्टमार्टम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड को जल्द ही विभाग की ओर से वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. सोमवार को जेल एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने विभागीय बैठक करते हुए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

यूपी में होमगार्ड को सैलरी (Salary to UP Homeguards) दिये जाने को लेकर जेल एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि वाह्य प्रतिष्ठान ड्यूटी के तहत लगने वाले होमगार्ड्स का वेतन का भुगतान विभाग द्वारा दिए जाने की तैयारी है. इसके लिए वो जिस संस्थान या एजेंसी में ड्यूटी कर रहे, वहां से उनका वेतन कल्याण कोष में मंगाकर होमगार्ड्स जवानों को विभाग द्वारा वेतन प्रदान किया जाएगा.

सोमवार को होमगार्ड्स विभाग की बैठक करते हुए मंत्री ने सभी जिला कमाण्डेंट को अपने-अपने जिलों में होमगार्ड्स जवानों की ड्यूटी की जांच करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि इन जवानों का किसी भी प्रकार से शोषण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, विभाग में किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. थानों, अस्पतालों और डायल 112 में लगे होमगार्ड्स जवानों की ड्यूटी नियमित अंतराल पर बदली जाए, जिससे भ्रष्टाचार की शिकायतें न आएं.

धर्मवीर प्रजापति ने चेतवानी देते हुए कहा कि, सभी आरोपों की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.मुख्यालय में बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, होमगार्ड जवानों के आश्रितों का विवरण जल्द ही ऑनलाइन फीड किया जाए. साथ ही जवानों को मिलने वाला वर्दी भत्ता भी ऑनलाइन डाटा तैयार करके दिया जाए. उन्होंने कहा कि जल्द ही शेष एक तिहाई जवानों को भुगतान कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बेटे की चाहत में दे दी 3 साल के बच्चे की बलि! पुलिस ने कब्र से शव निकालकर कराया पोस्टमार्टम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.