लखनऊ: राजधानी में मंगलवार सुबह होमगार्ड का शव लिंक रोड हरि मजार के पास सड़क किनारे नाले में पड़ा मिला. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शव को नाले में देख इलाके में मचा हड़कंम्प
हरदोई रोड दुर्गागंज चौराहे से कस्बा लिंक रोड स्थित हरि मजार के पास के पास मंगलवार की सुबह सड़क किनारे नाले में होमगार्ड मुकेश कुमार का शव पड़ा मिला. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने शव को पानी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की पुष्टि होगी.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों ने हत्या कर शव नाले में फेंके जाने की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि मृतक के कानों में इयरफोन लगे हुए हैं. ममेरे भाई के मुताबिक मृतक ने शाम को फोन करके बताया था कि 24 फरवरी को उसकी सगाई है और वे न्योता देने आएगा. इसके बाद ये हादसा हो गया.
लड़की से प्रेम प्रसंग, भाइयों ने किया था विरोध
परिजनों को आरोप है कि नाले में घुटनों से नीचे पानी है, जिसमें डूब कर मौत नहीं हो सकती है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक का गांव की ही रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इससे लड़की के भाइयों ने इसका कई बार विरोध किया था. परिजनों का आरोप की मुकेश की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को नाले में फेंककर बाइक पास में रख दी गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि, बोले- उनकी विचारधारा का करें अनुसरण