लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कुर्मिनखेड़ा गांव में एक होमगार्ड की ठंड लगने से मौत हो गई. होमगार्डों का आरोप है कि समय से वेतन न मिलने के कारण इलाज न मिल पाने से होमगार्ड की मौत हो गई. इस दौरान परिवार को सांत्वना देने पहुंचे उत्तर प्रदेश होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेंद्र कुमार यादव ने कहा कि अगर होमगार्डों को समय से वेतन नहीं मिला तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे.
उत्तर प्रदेश के होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेंद्र कुमार यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कुछ समय पहले प्रदेश में होमगार्ड विभाग का बहुत बड़ा घोटाला सामने आया, जिसकी जांच चल रही है. इस जांच के अनुसार हमारे ही होमगार्ड के जवानों के साथ धोखा हुआ है और आज उन्हीं का वेतन रोका जा रहा है.
वहीं मोहनलालगंज विकासखंड के रहने वाले होमगार्ड संकठा प्रसाद की मौत पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर होमगार्ड का वेतन मिल जाता तो शायद उनका परिवार आज इतने सदमे में न होता, परिवार को संतुष्टि होती कि हमने इलाज करवा लिया.
हम आगे लड़ाई लड़ेंगे
सरकार व विभाग पर तीखा प्रहार करते हुए एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि साल 2009 में शासनादेश जारी किया गया था कि सभी होमगार्डों का वेतन समय अनुसार उन्हें दे दिया जाए, लेकिन आज भी उस शासनादेश का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके लिए हम आगे तक लड़ाई लड़ेंगे.
वहीं वैतनिक स्टॉफ के बारे में बोलते हुए होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों वैतनिक स्टॉफ के लोगों ने धरना दिया, जो पूरी तरह से अनुशासन के खिलाफ है. यदि होमगार्ड का कोई जवान किसी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है तो उसे टर्मिनेट कर दिया जाता है. हमारी मांग है कि पहले वैतनिक स्टॉफ के धरना देने वाले सभी जवानों को सस्पेंड किया जाए और हमारे होमगार्ड के सभी जवानों को बहाल किया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम भारत सरकार अब प्रदेश सरकार दोनों को पत्र और प्रदेश के सभी मुख्यालयों का घेराव करेंगे.
सरकार पर हमला करते हुए होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार कहती है, सबका साथ, सबका विकास, लेकिन मुझे यह लगता है कि सबका साथ पर होमगार्ड का विनाश. जांच अधिकारियों को इतना मौका सरकार ने दे दिया है कि वह साक्ष्य को छुपाने में सक्षम है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: ABVP के अवध प्रांतीय के कार्यकर्ताओं ने निकाली शोभायात्रा