लखनऊ: कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए राजभवन में होली के अवसर पर 9 मार्च को आयोजित होने वाला होली मिलन समारोह निरस्त कर दिया गया है. राजभवन से जारी बयान में इसकी औपचारिक जानकारी दी गई है.
उल्लेखनीय है कि राजभवन में प्रतिवर्ष होली-दिवाली जैसे त्योहार पर बधाइयां लेने और देने के कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इस वर्ष 9 मार्च को भी राजभवन के प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किया जाना था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत नहीं करने और वायरस फैलने से रोकने में की जा रही पहल को देखते हुए राजभवन के इस कार्यक्रम को भी निरस्त कर कर दिया गया है.