लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद में बन रही मैंगो मंडी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी और इसे आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद ने इसके लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. विभाग का प्रयास है कि इस बार आम का फल पकने से पहले मैंगो मंडी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए.
इसे भी पढ़ें : आम के बागों में लग रहे रोग, दवा नहीं कर रही काम
मलिहाबाद में बन रही प्रदेश की पहली वातानुकूलित मंडी
मलिहाबाद में बन रही मैंगों मंडी प्रदेश की पहली वातानुकूलित मंडी होगी. ये फल मंडी में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं उपलब्ध होंगी. यह प्रदेश की पहली ऐसी फल मंडी होगी, जिसकी सभी दुकानें वातानुकूलित होंगी. इसके साथ ही इस मंडी में किसानों और व्यापारियों के लिए वातानुकूलित गेस्ट हाउस के अलावा फलों को पकाने का संयंत्र और बचे हुए फलों को रखने के लिए वातानुकूलित गोदाम और कोल्ड स्टोरेज भी बनाया जा रहा है. यह पहली ऐसी मंडी है जहां कि कारोबार के भी इंतजाम किए जा रहे हैं. निर्यातक, फल उत्पादक और व्यापारियों के बीच मंडी परिषद सेतु का काम करेगा.
इसे भी पढें : मलिहाबाद के बागवान आम के साथ अब लीची में दिखा रहे रुचि
इसी सीजन में शुरू हो जाएगी मंडी
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ईटीवी भारत को बताया कि, अभी कुछ काम अधूरा रह गया है. जिसे तेजी से पूरा किया जा रहा है. इस मंडी से प्रदेश के फल उत्पादकों को काफी फायदा होगा.