लखनऊ: 13 दिसंबर को शंकराचार्य परिषद और भाग्योदय फाउंडेशन के तत्वाधान में हिन्दू रिपब्लिक ऑफ हिन्दुस्थान के लिए हिन्दू पंचायत आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज ने कहा कि "विश्व में अगर सुख-शांति की स्थापना करनी है तो भारत का हिन्दू राष्ट्र होना जरूरी है."
परिषद के राष्ट्रीय पार्षद डाॅ. विद्याशंकर उपाध्याय ने कहा कि "यह देश अपनी शुरुआत से ही हिन्दू राष्ट्र रहा है. जिस प्रकार से गेंहू के खेत में घास कितना ही क्यों न उग आए, उसे कभी भी घास का खेत नहीं कहा जा सकता है. इसी प्रकार यहां कितने मत, मजहब हो, यह देश हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा."
भाग्योदय फाउंडेशन में अध्यात्म एवं शिक्षा प्रभाग के निदेशक रविराज सिंह ने पंचायत में सनातन हिन्दू समाज में आई कमियों पर चर्चा की. उसमें सुधार लाने के स्वामी विवेकानंद और वेदान्त दर्शन की बातों से सुधार के उपाय भी बताए. पंचायत का संचालन फाउंडेशन के अध्यक्ष राम महेश मिश्र ने किया. इस अवसर पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे.