लखनऊ: मुनव्वर राना के दिए गए विवादित बयान को लेकर शक्रवार की शाम हिन्दू महासभा ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था. जिसके बाद देर रात मुनव्वर राना के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. दरअसल, हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने समर्थकों के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी थी. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने शायर मुनव्वर राना के खिलाफ रासुका और हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी. ऐसा न करने पर मुनव्वर राना के घर के बाहर अपने समर्थकों के साथ सुंदरकांड करने की चेतावनी भी दी थी.
दरअसल, हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी की मानें तो मुनव्वर राना ने महाऋषि मुनियों को तालिबानी से तुलना की है. मुनव्वर राना के इस बयान के बाद से हिन्दू समाज मे काफी आक्रोश व्याप्त है. कोतवाली पंहुचे शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि मुनव्वर राना ने सनातन धर्म और बाल्मीकि समाज को तालिबानियों से जोड़ा है. हिन्दू समाज इस बयानबाजी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है. इसके साथ ही थाने पर इकट्ठा होकर शिशिर चतुर्वेदी ने कहा हिन्दू वादी संगठनों की ओर से शुक्रवार को उनकी तरफ से यह शिकायती पत्र थाना पर पहुंचाया गया.
वहीं, हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी का कहना है कि मुनव्वर राना के इस बयान की वजह से 100 करोड़ हिन्दू समाज नाराज हैं. उन्होंने कहा जिस तरह हिन्दू धर्म के खिलाफ बयान दिया गया है, अगर यही बयान मुस्लिम समाज के खिलाफ होता तो अब तक कत्लेआम शुरू हो जाता. इसके साथ ही शिशिर चतुर्वेदी ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर मुनव्वर राना के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उनके घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में हिन्दू समाज इकट्ठा होगा. इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला का कहना है कि तहरीर प्राप्त कर ली गई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
तो वहीं दूसरी तरफ डॉ. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि शायर मुनव्वर राना ने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से करके लाखों हिन्दुओं की आस्था के साथ देश के दलितों का भी अपमान किया है. उन्होंने कहा कि मुनव्वर राना की टिप्पणी से दलितों में उबाल है और दलित खुद को अपमानित महसूस कर रहा है.
आंबेडकर महासभा के महामंत्री अमरनाथ प्रजापति तथा वाल्मीकि समाज के नेता पीएल भारती ने हजरतगंज कोतवाली में शायर मुनव्वर राणा के विरूद्ध धार्मिक आस्था पर हमला तथा अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु तहरीर दी है.
पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा गया है कि लखनऊ के प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना ने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करके हिन्दुस्तान की आस्था का अपमान किया है. महर्षि वाल्मीकि न केवल पवित्र ग्रन्थ रामायण के रचनाकार हैं वरन् उन्हें हम लोग भगवान मानकर पूजा करते हैं. मुनव्वर राना ने कहा कि तालिबान भी दस साल बाद वाल्मीकि होंगे. मुनव्वर ने कहा कि वाल्मीकि एक लेखक थे, हिन्दू धर्म में तो किसी को भी भगवान कह देते हैं, इस प्रकार मुनव्वर राना ने न केवल हिन्दू धर्म पर आक्रमण किया है वरन् देश के दलित समाज, वाल्मीकि के अनुयायियों और भगवान वाल्मीकि के विरुद्ध विष वमन किया है. चूंकि उनकी टिप्पणी से हमारी आस्था को चोट पहुंची है तथा उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के करोड़ों अनुयायियों की आस्था पर हमला किया है. अतः मुनव्वर राना के विरूद्ध धार्मिक आस्था पर हमला एवं अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए.