ETV Bharat / state

हिंदू महासभा ने चौराहे पर फूंका मुनव्वर राना का पुतला, पुलिस-प्रशासन को दिया अल्टीमेटम - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शायर मुनव्वर राना का पुतला फूंककर रोष जताया. वहीं, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति के सदस्य राम सिंह वाल्मीकि ने थाने में पहुंचकर मुनव्वर राना के खिलाफ शिकायत दी.

मुनव्वर राना का पुतला फूंका.
मुनव्वर राना का पुतला फूंका.
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 7:39 PM IST

लखनऊ: अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे को लेकर दिए गए मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) का बयान लोगों के बीच आग की तरह फैल चुका है. मुनव्वर राना के विवादित बयान को लेकर हिन्दू समाज के लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. मुनव्वर राना ने कहा था कि, जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां है. वहीं, तालिबानी आतंकियों की तुलना महाऋषि वाल्मीकि से करने वाले बयान पर भी तमाम हिंदू वादी संगठनों में नाराजगी व्याप्त है. मुनव्वर राना का विवादित बयान को लेकर हिंदू महासभा के संगठन के प्रवक्ता समेत कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर शनिवार को मुनव्वर राना का पुतला फूंका. वहीं, दूसरी ओर वाल्मीकि समाज के लोगों ने हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर मुनव्वर राना के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर मुनव्वर राना के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन करेंगे.

मुनव्वर राना का पुतला फूंका.

इसे भी पढ़ें-मुनव्वर राना के विवादित बयान पर भड़की हिन्दू महासभा, दर्ज हुई FIR

वहीं, हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी इस दौरान हजरतगंज चौराहे पर शनिवार को अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने हिंदू समाज के झंडे तले मुनव्वर राना की फोटो को लेकर प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने मुनव्वर राना के पुतले पर जूतों की बरसात कर दहन किया. मुनव्वर राना के पुतले दहन करते हुए हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुनव्वर राना की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. उन्होंने कहा अगर ऐसा नहीं होता है तो हिंदू समाज के 100 करोड़ लोग अपना विरोध दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं प्रदर्शन कर मुनव्वर राना के घर के बाहर सुंदरकांड भी करेंगे.

अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने पुलिस को दी शिकायत
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य राम सिंह वाल्मीकि अपने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार की शाम हजरतगंज कोतवाली पहुंचे. यहां उन्होंने इंस्पेक्टर के केबिन में पहुंचकर मशहूर शायर मुनव्वर राना के विवादित बयान को लेकर ज्ञापन दिया. राम सिंह बाल्मीकि ने कहा कि मुनव्वर राना द्वारा तालिबान से उनके मुनि ऋषियों की तुलना बेहद शर्मनाक है. उनके इस बयान की वजह से 100 करोड़ हिंदू समाज नाराज है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंदू धर्म के खिलाफ बयान दिया गया है वह बहुत ही निंदनीय है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज कर मुनव्वर राणा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य अपने समर्थकों के साथ परिवर्तन चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें-ये क्या बोल गए मुनव्वर राना, 'तालिबान से ज्यादा क्रूर हिंदुस्तान में मौजूद'

वहीं, हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला का कहना है कि पुतला दहन करने आये लोगों गिरफ्तारी का आश्वासन देकर भेज दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर वाल्मीकि समाज के अनुसूचित जाति के सदस्य राम सिंह वाल्मीकि को ओर से भी शिकायत पत्र प्राप्त किया गया है. इंस्पेक्टर ने कहा मुकदमा लिखा जाएगा और जांच की जाएगी. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

लखनऊ: अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे को लेकर दिए गए मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) का बयान लोगों के बीच आग की तरह फैल चुका है. मुनव्वर राना के विवादित बयान को लेकर हिन्दू समाज के लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. मुनव्वर राना ने कहा था कि, जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां है. वहीं, तालिबानी आतंकियों की तुलना महाऋषि वाल्मीकि से करने वाले बयान पर भी तमाम हिंदू वादी संगठनों में नाराजगी व्याप्त है. मुनव्वर राना का विवादित बयान को लेकर हिंदू महासभा के संगठन के प्रवक्ता समेत कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर शनिवार को मुनव्वर राना का पुतला फूंका. वहीं, दूसरी ओर वाल्मीकि समाज के लोगों ने हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर मुनव्वर राना के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर मुनव्वर राना के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन करेंगे.

मुनव्वर राना का पुतला फूंका.

इसे भी पढ़ें-मुनव्वर राना के विवादित बयान पर भड़की हिन्दू महासभा, दर्ज हुई FIR

वहीं, हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी इस दौरान हजरतगंज चौराहे पर शनिवार को अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने हिंदू समाज के झंडे तले मुनव्वर राना की फोटो को लेकर प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने मुनव्वर राना के पुतले पर जूतों की बरसात कर दहन किया. मुनव्वर राना के पुतले दहन करते हुए हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुनव्वर राना की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. उन्होंने कहा अगर ऐसा नहीं होता है तो हिंदू समाज के 100 करोड़ लोग अपना विरोध दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं प्रदर्शन कर मुनव्वर राना के घर के बाहर सुंदरकांड भी करेंगे.

अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने पुलिस को दी शिकायत
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य राम सिंह वाल्मीकि अपने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार की शाम हजरतगंज कोतवाली पहुंचे. यहां उन्होंने इंस्पेक्टर के केबिन में पहुंचकर मशहूर शायर मुनव्वर राना के विवादित बयान को लेकर ज्ञापन दिया. राम सिंह बाल्मीकि ने कहा कि मुनव्वर राना द्वारा तालिबान से उनके मुनि ऋषियों की तुलना बेहद शर्मनाक है. उनके इस बयान की वजह से 100 करोड़ हिंदू समाज नाराज है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंदू धर्म के खिलाफ बयान दिया गया है वह बहुत ही निंदनीय है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज कर मुनव्वर राणा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य अपने समर्थकों के साथ परिवर्तन चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें-ये क्या बोल गए मुनव्वर राना, 'तालिबान से ज्यादा क्रूर हिंदुस्तान में मौजूद'

वहीं, हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला का कहना है कि पुतला दहन करने आये लोगों गिरफ्तारी का आश्वासन देकर भेज दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर वाल्मीकि समाज के अनुसूचित जाति के सदस्य राम सिंह वाल्मीकि को ओर से भी शिकायत पत्र प्राप्त किया गया है. इंस्पेक्टर ने कहा मुकदमा लिखा जाएगा और जांच की जाएगी. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.