ETV Bharat / state

पड़ोसी के घर की घंटी बजाइए और कहिए चलो साहब वोट करने चलते हैं - पद्मश्री अशोक चक्रधर

लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. जिसके चलते लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है. वहीं प्रसिद्ध हस्तियां भी इस काम को बखूबी करने में लगी हुई हैं. पूरे विश्व में अपनी कविताओं और व्यंग्य के लिए मशहूर पद्मश्री डॉ. अशोक चक्रधर ने भी लोगों से वोट करने की अपील की है.

पद्मश्री डॉ. अशोक चक्रधर
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 3:57 AM IST

लखनऊ: देश में चुनाव का दौर चल रहा है. जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए चुनाव आयोग इसे 'देश का महात्यौहार' की तरह मना रहा है. जहां चुनाव आयोग के साथ-साथ निजी स्तर पर भी चुनाव में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं कला जगत से जुड़े लोग भी इस दिशा में प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं. विश्वविख्यात कवि पद्मश्री डॉ. अशोक चक्रधर ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अलग ही अंदाज में लोगों से मतदान की अपील की.

हिंदी कवि डॉ. अशोक चक्रधर से ईटीवी भारत की खास बातचीत

उन्होंने कहा कि ''समस्याओं के निदान के लिए उन पर ध्यान दिया जाना जरूरी है. ध्यान तब दिया जाता है जब निदान करने वाले व्यक्ति उस पर अनुसंधान करेंगे. अनुसंधान के बाद अगर आप निदान कर पाते हैं तो पूजे जाएंगे और नहीं तो दूजे की कामना होगी. यह पूजे जाने और दूजे की कामना के बीच में जो एक परिवर्तनकारी प्रक्रिया होती है उसे 'मतदान' कहते हैं. इसलिए अगर आप 'चाहते हैं निदान, तो करिए मतदान'. मतदान ज़रूर करिए यह हमारा अधिकार ही नहीं हमारा कर्तव्य भी है.''

उन्होंने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि हिंदी भाषा के बहुत अच्छे दिन आ चुके हैं. देश के अच्छे दिन आएं इसके लिए चुनाव हो रहा है. भारत के नागरिकों को तब जागरूक माना जाएगा, जब वे जागे रहेंगे और मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि रुकें नहीं, जागिये और मतदान करने जाइए. साथ ही केवल स्वयं न जाएं बल्कि अपने पड़ोसी के घर की घंटी को भी बजाएं और उसे कहें कि भाई साहब चलते हैं और अपने देश के भविष्य के इस यज्ञ में आहुति देकर आते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व को समझाते हुए कहा कि हमारी मातृभाषा ही हमारे भावों और हमारे दिल की बात को सहजता से बता सकती है, जो किसी अर्जित भाषा से बहुत खुलकर बात नहीं की जा सकती. भले ही हम हिंदी में 'सर्व' करें पर हिंदी पर 'गर्व' करें. हिंदी को ताकत देने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा साधन है. वे बोले 'मौका कहां ढूंढे रे बंदे, मैं तो तेरे पास हूं', आज हर मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम में हिंदी है.

लखनऊ: देश में चुनाव का दौर चल रहा है. जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए चुनाव आयोग इसे 'देश का महात्यौहार' की तरह मना रहा है. जहां चुनाव आयोग के साथ-साथ निजी स्तर पर भी चुनाव में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं कला जगत से जुड़े लोग भी इस दिशा में प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं. विश्वविख्यात कवि पद्मश्री डॉ. अशोक चक्रधर ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अलग ही अंदाज में लोगों से मतदान की अपील की.

हिंदी कवि डॉ. अशोक चक्रधर से ईटीवी भारत की खास बातचीत

उन्होंने कहा कि ''समस्याओं के निदान के लिए उन पर ध्यान दिया जाना जरूरी है. ध्यान तब दिया जाता है जब निदान करने वाले व्यक्ति उस पर अनुसंधान करेंगे. अनुसंधान के बाद अगर आप निदान कर पाते हैं तो पूजे जाएंगे और नहीं तो दूजे की कामना होगी. यह पूजे जाने और दूजे की कामना के बीच में जो एक परिवर्तनकारी प्रक्रिया होती है उसे 'मतदान' कहते हैं. इसलिए अगर आप 'चाहते हैं निदान, तो करिए मतदान'. मतदान ज़रूर करिए यह हमारा अधिकार ही नहीं हमारा कर्तव्य भी है.''

उन्होंने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि हिंदी भाषा के बहुत अच्छे दिन आ चुके हैं. देश के अच्छे दिन आएं इसके लिए चुनाव हो रहा है. भारत के नागरिकों को तब जागरूक माना जाएगा, जब वे जागे रहेंगे और मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि रुकें नहीं, जागिये और मतदान करने जाइए. साथ ही केवल स्वयं न जाएं बल्कि अपने पड़ोसी के घर की घंटी को भी बजाएं और उसे कहें कि भाई साहब चलते हैं और अपने देश के भविष्य के इस यज्ञ में आहुति देकर आते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व को समझाते हुए कहा कि हमारी मातृभाषा ही हमारे भावों और हमारे दिल की बात को सहजता से बता सकती है, जो किसी अर्जित भाषा से बहुत खुलकर बात नहीं की जा सकती. भले ही हम हिंदी में 'सर्व' करें पर हिंदी पर 'गर्व' करें. हिंदी को ताकत देने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा साधन है. वे बोले 'मौका कहां ढूंढे रे बंदे, मैं तो तेरे पास हूं', आज हर मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम में हिंदी है.

Intro:विश्वविख्यात कवि पद्मश्री डॉ अशोक चक्रधर किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में पद्मश्री डॉ अशोक चक्रधर ने अपने अंदाज में लोगों से वोट जरूर करने की अपील की वहीं उन्होंने हिंदी के महत्व को भी बताया।


Body:पद्मश्री डॉ अशोक चक्रधर ने नए वोटर्स के बारे में कहा कि " नए मतदाता" तो हमारे भवसागर के भय से मुक्त "भवानी" है। हम हर तरह के निदान तो चाहते हैं देश में जो कि होना भी जरूरी है पर वे निदान अपने आप नहीं होंगे। वह निदान तब होंगे जब उन पर ध्यान दिया जाएगा, ध्यान तब दिया जाएगा जब निदान करने वाले व्यक्ति उस पर अनुसंधान करेंगे, अनुसंधान के बाद अगर निदान कर पाते हैं तो पूजे जाएंगे और नहीं तो दूजे की कामना होगी। यह पूजे जाने और दूजे की कामना के बीच में जो एक परिवर्तनकारी प्रक्रिया होती है उसको "मतदान" कहते हैं। "अगर आप चाहते हैं निदान तो करिए मतदान"। मतदान ज़रूर करिए यह हमारा अधिकार ही नहीं हमारा कर्तव्य भी है।

वहीं उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व को समझाते हुए कहा कि मैं अंग्रेजी के विरुद्ध नहीं हूं क्योंकि वह भी हमारे संविधान में सम्मत भाषाओं की सूची की भाषा है। लेकिन तब अंग्रेजी हमें बुरी लगती थी जब हमारे हितों को को आच्छादित कर लेती थी आज भी कई बार ऐसा होता है क्योंकि अभी भी हिंदी में प्रौद्योगिकी का ज्ञान और विकास का साहित्य नहीं आया है। जिसको पढ़ कर बेरोजगारी समाप्त हो और हमें उतनी महत्वता मिले हमारा हिंदी भाषा का ज्ञान हमें गौरवान्वित कर दे। वहीं उन्होंने कहा कि भले हम हिंदी में "सर्व" करें पर हिंदी पर "गर्व" करें। गर्व और सर्व के बीच में जो दूरी है उसको कम करते हुए आज हिंदी एक ताकत बनकर उभर रही है। सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा प्रसाधन है " मोको कहां ढूंढे रे बंदे मैं तो तेरे पास हूं" अज हर मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम में हिंदी है। क्योंकि हमारी मातृभाषा ही हमारे भावों को, हमारे उदगारों, को हमारे दिल की बात को सहजता से बता सकती है जो किसी अर्जित भाषा से बहुत खुलकर बात नहीं की जा सकती।

वहीं उन्होंने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि हिंदी भाषा के बहुत अच्छे दिन आ चुके हैं। देश के अच्छे दिन आए इसके लिए चुनाव हो रहा है। मेरे भारत के युवाओं भारत के जागरुक नागरिकों आपको जागरूक तब माना जाएगा जब आप जागे रहेंगे और रुकेंगे नहीं मतदान करने जाने के लिए। उन्होंने कहा कि रुके नहीं जागिये और जाइए मतदान करने के लिए केवल स्वयं ना जाएं अपने पड़ोसी के घर की घंटी को भी बजाए और कहे कि भाई साहब चलते हैं वहां अपने देश के भविष्य के इस यज्ञ में आहुति दे कर आते हैं।

बाइट- पद्मश्री डॉ अशोक चक्रधर


Conclusion:पूरे विश्व में अपनी कविताओं और व्यंग्य के लिए मशहूर पद्मश्री डॉ अशोक चक्रधर ने जहां युवा वोटर्स को भारत की शक्ति बताया वही लोगों से वोट करने जाने की अपील भी की।

योगेश मिश्रा लखनऊ
7054179998
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.