लखनऊ : पुराने शहर के नखास में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक बुजुर्ग की तबीयत खराब हो गई. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, एलडीए ने सीलिंग की कार्रवाई की. लोगों ने आरोप लगाया कि नए अवैध निर्माणों को छोड़कर लखनऊ विकास प्राधिकरण पुराने निर्माण को सील कर रहा है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज में अवैध रूप से विकसित की जा रही सरजोन सिटी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की. इसके अलावा जानकीपुरम में गेस्ट हाउस समेत दो अवैध निर्माण तथा चौक की नक्खास मार्केट में दुकान के ऊपर किये जा रहे अवैध निर्माण को सील किया.
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि सर्वेश तिवारी व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में सुल्तानपुर रोड स्थित कासिमपुर में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए सरजोन सिटी नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना ही यह अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सत्यवीर सिंह व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई.
प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि अर्चना मौर्या पत्नी पंकज मौर्या द्वारा जानकीपुरम में नहर रोड पर लोट्स पोर्टिको के पास लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिना स्वीकृत मानचित्र के गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया था, जिसे सील करने के आदेश थे. इसके अलावा अतुल पाण्डेय व अन्य द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-6 में भवन संख्या-645सी/0724 के सामने लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिना स्वीकृत मानचित्र के अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण कराया गया था जिसे पुनः सील करने के आदेश पारित किये गये थे. अवर अभियंता सुभाष शर्मा व संजय मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस के सहयोग से दोनों भवनों को सील कर दिया गया.
नक्खास मार्केट में अवैध निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि खैरून्निशा व अन्य द्वारा चौक की नक्खास मार्केट में शाॅप नंबर-46 में अवैध रूप से बेसमेंट तथा प्रथम तल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता शशिभूषण मिश्रा व विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को सील कर दिया गया.