लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ हिमाचल में बीजेपी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने में लगे हुए हैं. सीएम योगी सोमवार को हिमाचल में एक के बाद एक 3 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर उत्तर प्रदेश में माफिया अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर योगी सरकार के मॉडल की हर तरफ चर्चा रही है. ऐसे में हिमाचल विधानसभा चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार की डिमांड हो रही थी. इसको देखते हुए पार्टी ने बड़े पैमाने पर योगी आदित्यनाथ की जनसभा आयोजित कराने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश में तीन चुनावी जनसभाओं को सबोंधित किया था. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लोगों को भाजपा की सरकार और अन्य दलों की सरकार में अंतर बताते हुए फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की. उस दौरान योगी विरोधियों पर हमलावर भी हुए थे.
जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिमाचल चुनाव में करीब 12 जनसभा आयोजित करने की तैयारी की है. इसी कड़ी में आज 3 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़ी जनसभाओं में भी योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की बात सामने आ रही है.
सीएम योगी की जनसभा
- विधानसभा हरोली से प्रत्याशी प्रो. रामकुमार के लिए चुनावी जनसभा स्थान- सलोह, हरोली, ऊना
- दारंग विधानसभा से प्रत्याशी पूरन चंद के लिए चुनावी जनसभा स्थान- सब्जी मंडी, टिकोली, जनपद मंडी
- विधानसभा दून से प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी के लिए चुनावी जनसभा स्थान- बद्दी, जनपद सोलन, हिमाचल
ये भी पढ़ेंः उपचुनाव परिणाम: सात में से चार सीटों पर भाजपा की जीत, एक-एक सीट पर टीआरएस, शिवसेना उद्धव और राजद जीते