नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजनगर इलाके में शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि शराब पीकर गाड़ी चला रहे इस व्यक्ति ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. हालांकि बुजुर्ग इस हादसे में बाल-बाल बच गए. लेकिन जब भीड़ ने आरोपी को पकड़ा तो उसने हंगामा शुरू कर दिया. आरोपी इतने नशे में था कि उसके लिए खड़े हो पाना भी काफी मुश्किल हो रहा था. मौके पर आई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
वीडियो वायरल किया तो टीवी पर चला दूंगा तुम्हारा वीडियो
मौके पर जब काफी भीड़ लग गई और हाई वोल्टेज ड्रामा होने लगा तो एक महिला ने आरोपी का वीडियो बनाना शुरू किया. इसके बाद आरोपी नशे में ही बोलने लगा कि अगर तुमने मेरा वीडियो वायरल किया तो मैं तुम्हारा वीडियो टीवी पर चलवा दूंगा. नशे में लड़खड़ाती हुई जुबान से इस तरह के शब्द सुनकर लोगों को काफी हैरानी हुई.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: फैक्ट्री में लगी आग का वीडियो आया सामने, देखिए कैसे हुए थे धमाके
पुलिस के लिए भी सिर दर्द बना शराबी
हंगामे के दौरान ही पुलिस आ गई, लेकिन आरोपी को मौके से ले जाना पुलिस के लिए काफी सिरदर्दी बन गया. आरोपी कभी इधर लड़खड़ा रहा था तो कभी उधर लड़खड़ा रहा था. पुलिस किसी तरह आरोपी और उसकी गाड़ी को थाने लेकर गई.