ETV Bharat / state

लखनऊ: चोरी की लग्जरी गाड़ियां बेचने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, 50 वाहन बरामद - लग्जरी गाड़ियां चुराने वाला गैंग

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. लखनऊ पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक भोजपुरी एक्टर और बिजनेसमैन भी शामिल है. पुलिस ने इस गिरोह के पास से 50 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं.

लखनऊ पुलिस
लखनऊ पुलिस
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 12:48 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 1:52 AM IST

लखनऊ: एक्सीडेंटल गाड़ियों की आड़ में चोरी की लग्जरी गाड़ियां खपाने का धंधा करने वाले गिरोह का लखनऊ पुलिस ने पर्दाफाश किया है. उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश तक गिरोह का नेटवर्क काम कर रहा था. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज जैसी 50 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह का जाल भारत के तमाम राज्यों में फैला हुआ है. इंश्योरेंस कंपनियों की मिलीभगत से इनका धंधा फल-फूल रहा था. पुलिस पकड़े गए लोगों से और जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

गैंग पूरे भारत में फैला हुआ है
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि थाना चिनहट और डीसीपी पूर्वी लखनऊ की सर्विलांस सेल टीम ने गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग बहुत बड़ा है जो पूरे भारत में फैला हुआ है. कश्मीर से लेकर चेन्नई, बिहार और दिल्ली तक के लोग इस धंधे में शामिल हैं. गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर.

भोजपुरी कलाकार भी है शामिल
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक बड़ा बिजनेसमैन रिजवान और दूसरा भोजपुरी कलाकार नासिर भी शामिल है. इनके पास से 50 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई है. बाकी गाड़ियों को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही सभी की बरामदगी की जाएगी. कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि ये गिरोह एक्सीडेंटल गाड़ियों को बदल कर उन्हें बेचने का काम किया जाता था.

पुलिस ने गाड़ी खरीदकर बिछाया जाल
इस गिरोह के भंडाफोड़ के लिए पुलिस ने जाल बिछाकर एक इनोवा गाड़ी खरीदी थी. गिरोह के सदस्यों ने 2017 के मॉडल को कॉपी कर इनोवा कार लखनऊ पुलिस को बेच दी. इस पूरे मामले में एक प्राइवेट कंपनी भी शामिल बताई जा रही है.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर.

पुलिस जांच के लिए बढ़ाएगी और टीमें
पुलिस कमिश्नर ने प्रेस वार्ता में ये भी कहा कि इस मामले में हमारे पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट हैं, जिससे इनकी कार्यप्रणाली बहुत ही इत्मिनान से पता चलती है. आने वाले दिनों में इसमें रिकवरी बहुत होनी चाहिए और टीम बढ़ाई जाएंगी. ये गाड़ियां कश्मीर भी भेजी गई हैं, नॉर्थ ईस्ट भी भेजी गई हैं. इसे ऑपरेट करने वाले लोग उत्तर प्रदेश में भी हैं. दिल्ली और जयपुर में भी हैं.

जांच टीम के सदस्यों को देंगे इनाम
उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी काम चल रहा है. हम बड़ी मछली पकड़ने में भी कामयाब होंगे. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने ये भी कहा कि हमारी टीम ने इसमें काफी अच्छा काम किया है. इसके लिए हम टीम को 50 हजार रुपये का इनाम भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में 11 साल बाद दिखा सूर्यग्रहण

लखनऊ: एक्सीडेंटल गाड़ियों की आड़ में चोरी की लग्जरी गाड़ियां खपाने का धंधा करने वाले गिरोह का लखनऊ पुलिस ने पर्दाफाश किया है. उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश तक गिरोह का नेटवर्क काम कर रहा था. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज जैसी 50 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह का जाल भारत के तमाम राज्यों में फैला हुआ है. इंश्योरेंस कंपनियों की मिलीभगत से इनका धंधा फल-फूल रहा था. पुलिस पकड़े गए लोगों से और जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

गैंग पूरे भारत में फैला हुआ है
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि थाना चिनहट और डीसीपी पूर्वी लखनऊ की सर्विलांस सेल टीम ने गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग बहुत बड़ा है जो पूरे भारत में फैला हुआ है. कश्मीर से लेकर चेन्नई, बिहार और दिल्ली तक के लोग इस धंधे में शामिल हैं. गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर.

भोजपुरी कलाकार भी है शामिल
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक बड़ा बिजनेसमैन रिजवान और दूसरा भोजपुरी कलाकार नासिर भी शामिल है. इनके पास से 50 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई है. बाकी गाड़ियों को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही सभी की बरामदगी की जाएगी. कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि ये गिरोह एक्सीडेंटल गाड़ियों को बदल कर उन्हें बेचने का काम किया जाता था.

पुलिस ने गाड़ी खरीदकर बिछाया जाल
इस गिरोह के भंडाफोड़ के लिए पुलिस ने जाल बिछाकर एक इनोवा गाड़ी खरीदी थी. गिरोह के सदस्यों ने 2017 के मॉडल को कॉपी कर इनोवा कार लखनऊ पुलिस को बेच दी. इस पूरे मामले में एक प्राइवेट कंपनी भी शामिल बताई जा रही है.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर.

पुलिस जांच के लिए बढ़ाएगी और टीमें
पुलिस कमिश्नर ने प्रेस वार्ता में ये भी कहा कि इस मामले में हमारे पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट हैं, जिससे इनकी कार्यप्रणाली बहुत ही इत्मिनान से पता चलती है. आने वाले दिनों में इसमें रिकवरी बहुत होनी चाहिए और टीम बढ़ाई जाएंगी. ये गाड़ियां कश्मीर भी भेजी गई हैं, नॉर्थ ईस्ट भी भेजी गई हैं. इसे ऑपरेट करने वाले लोग उत्तर प्रदेश में भी हैं. दिल्ली और जयपुर में भी हैं.

जांच टीम के सदस्यों को देंगे इनाम
उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी काम चल रहा है. हम बड़ी मछली पकड़ने में भी कामयाब होंगे. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने ये भी कहा कि हमारी टीम ने इसमें काफी अच्छा काम किया है. इसके लिए हम टीम को 50 हजार रुपये का इनाम भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में 11 साल बाद दिखा सूर्यग्रहण

Last Updated : Jun 22, 2020, 1:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.