लखनऊ: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से हथियार व संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. पकड़े गए आतंकवादी की पहचान मोहम्म्द युसूफ के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस को मोहम्मद यूसुफ के दो सहयोगियों की तलाश है, जिसको लेकर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में सर्च ऑपरेशन जारी है.
आतंकवादियों की गिरफ्तारी व आतंकवादी घटना की संभावनाओं को देखते हुए एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यूपी में भी अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में एटीएस व पुलिस सक्रिय हैं. वहीं दूसरी ओर यूपी एटीएस की एक टीम दिल्ली भी पहुंची है.
जानकारी के अनुसार, राम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के 1 महीने के अंदर ही आतंकवादियों ने दिल्ली व यूपी में बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. बताया जा रहा है कि आतंकवादी किसी बदले की नियत से आतंकी घटना की योजना बना रहे थे.
बदले की वजह को नागरिकता संशोधन एक्ट के दौरान उपद्रव के बाद पुलिस की कार्रवाई, वसूली व संपत्ति की कुर्की सहित, 47 खास समुदाय के लोगों के एनकाउंटर बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर आतंकवादियों की बौखलाहट का एक कारण यूपी सरकार की ओर से विधानसभा में उपद्रवियों के खिलाफ वसूली और संपत्ति कुर्की के विधायक को भी माना जा रहा है.
5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन के बाद भी केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने एक अलर्ट जारी किया था. जारी अलर्ट में बताया गया था कि भूमि पूजन के बाद उत्तर प्रदेश में आतंकवादी संगठन आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकते हैं. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की एजेंसी को आतंकवादी गतिविधियों को लेकर अलर्ट किया गया था.
केंद्रीय एजेंसियों की ओर से यूपी पुलिस को बताया गया था कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन आईएसआई किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. केंद्र सरकार की ओर से यूपी पुलिस को भेजी गई जानकारी में बताया गया था कि आईएसआई लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले की तैयारी कर रहा है.