लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अब हाईटेक वायरलेस सिस्टम लगाया जा रहा है. यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ अवनीश अवस्थी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 4G और 5G वाईफाई एंड्रायड कम्युनिकेशन सिस्टम पर काम शुरू हो गया है. अब जैसे ही हाईटेक वायरलेस सिस्टम एक्टिव हो जाएगा. तभी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तीन मिनट में सुरक्षा रेस्पॉन्स मिलेगा.
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आधुनिक सिस्टम लगाने वाला पहला राज्य होगा. हाईटेक वायरलेस सिस्टम से हादसे के समय थाना, एंबुलेंस, क्रेन और स्वास्थ्य केंद्र पर एक साथ जानकारी पहुंचेगी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा में एक नोडल अधिकारी, तीन सीएसओ, 8 सुरक्षा अधिकारी, 16 सहायक सुरक्षा अधिकारी, 192 पूर्व सैनिक और 63 वाहन चालक तैनात किए गए हैं. सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोल पंप बन रहे हैं. वहीं, पेट्रोल पंप पर ही फूड प्लाजा, जन सुविधा और एटीएम की भी सुविधा लोगों को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: बारात में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से 12 साल के मासूम की मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से गाजीपुर तक जाता है. इस एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने वाले यात्रियों से एक मई से सरकार ने टोल टैक्स वसूल करना शुरू कर दिया है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी टोल टैक्स में 25 फीसद छूट मिल रही है. लखनऊ से गाजीपुर तक दो मुख्य टोल प्लाजा समेत कुल 13 टोल प्लाजा हैं. प्रदेश का सबसे बड़ा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होगा. यह लखनऊ के चांदसराय से शुरू होकर गाजीपुर के हैदरिया गांव पर जाकर खत्म होता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप