लखनऊः उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने एक हजार टन भारी वाहन, ज्वलनशील पदार्थों और संकट के समय माल ढोने वाले वाहन चालकों को प्रशिक्षित करने के लिए कंपनी नामित कर दी है. वाराणसी की मेसर्स सेफ रोड एंड टेक्नोलॉजी कंपनी चालकों को ट्रेनिंग देगी. मंगलवार को प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई.
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने बताया कि यह कंपनी संवेदनशील माल ढोने वाले वाहनों के चालकों को प्रशिक्षण देगी कि क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं. वाहन को किन जगहों पर रोका जा सकता है और रूट पर किस प्रकार के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए, जिससे किसी तरह का कोई नुकसान न हो. माल भी सुरक्षित पहुंच जाए. प्रमुख सचिव ने बताया कि अभी एक कंपनी फाइनल हुई है, अन्य कंपनियों को भी मौका दिया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा चालकों को प्रशिक्षित किया जा सके.
लखनऊ में कल से चलेगा अवैध टेंपो के खिलाफ विशेष अभियान
लखनऊ में जिन रूटों पर अवैध टेंपो का संचालन हो रहा है कल से परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते सघन चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे अवैध वाहनों को थानों में बंद कराएंगे. परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि आरटीओ और एआरटीओ को निर्देश दिया गया है कि वे गंभीरता से ऐसे वाहनों पर लगाम लगाएं. इनको थानों में बंद करने की कार्रवाई करें. विशेष अभियान चलाकर ऐसे सभी टेंपो बंद कराए जाएंगे.
पढ़ेंः परिवहन विभाग की तरह कई सरकारी वेबसाइट्स भी डेंजर जोन में, एक्सपर्ट बोले- साइबर ऑडिट है जरूरी