ETV Bharat / state

राजधानी में देर रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश - राजधानी लखनऊ

राजधानी लखनऊ सहित पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी और बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. देर रात आंधी आने से कई पेड़ और कई होर्डिंग्स भी गिर पड़े.

बारिश के बाद से राजधानी में मौसम खुशनुमा
बारिश के बाद से राजधानी में मौसम खुशनुमा
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 9:16 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ सहित पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार की रात हुई बारिश से लखनऊ का मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं बुधवार दोपहर में तेज धूप होने के चलते लोग गर्मी से परेशान थे.

तेज आंधी और बारिश से किसान परेशान

बता दें कि देर रात अचानक मौसम में बदलाव होने के साथ तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई. आंधी चलने से कई जगह पेड़ टूट कर गिर गए. आंधी इतनी तेज थी कि शहर में लगे कई होर्डिंग भी गिर पड़े. वहीं तेज आंधी के बाद जोरदार बारिश शुरु हो गई. जोरदार बारिश से राजधानीवासियों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन किसान काफी परेशान हो गए. अभी गेहूं की ज्यादातर फसल खेत में ही पड़ी हुई है. बारिश होने से फसलों के खराब होने का अंदेशा बना हुआ है.

तापमान में काफी गिरावट

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 20 और 21 तारीख को बारिश होने की संभावना जताई गई थी. 20 तारीख को बादल आते-जाते रहे. वहीं 21 तारीख को भी दिन में बादल छाए रहे. दोपहर बाद तेज धूप निकली, जिससे लोगों में बारिश की उम्मीद खत्म होती नजर आई. अचानक देर रात लखनऊ में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरु हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई. राजधानी लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. वहीं गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा. दिन में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिली है. गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बारिश और आंधी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए किसान

बता दें कि तेज बारिश और आंधी से सबसे ज्यादा प्रभावित किसान हुए हैं. किसान अभी तक पंचायत चुनाव को लेकर व्यस्त थे, जिसके कारण अभी तक गेहूं की फसलें खेत में ही पड़ी हुई हैं. पानी गिरने से गेहूं की फसल को काफी नुकसान होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें - क्रय केंद्र की दूरी से किसान परेशान, ऐसे ठग लेते हैं बिचौलिए

लखनऊ : राजधानी लखनऊ सहित पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार की रात हुई बारिश से लखनऊ का मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं बुधवार दोपहर में तेज धूप होने के चलते लोग गर्मी से परेशान थे.

तेज आंधी और बारिश से किसान परेशान

बता दें कि देर रात अचानक मौसम में बदलाव होने के साथ तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई. आंधी चलने से कई जगह पेड़ टूट कर गिर गए. आंधी इतनी तेज थी कि शहर में लगे कई होर्डिंग भी गिर पड़े. वहीं तेज आंधी के बाद जोरदार बारिश शुरु हो गई. जोरदार बारिश से राजधानीवासियों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन किसान काफी परेशान हो गए. अभी गेहूं की ज्यादातर फसल खेत में ही पड़ी हुई है. बारिश होने से फसलों के खराब होने का अंदेशा बना हुआ है.

तापमान में काफी गिरावट

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 20 और 21 तारीख को बारिश होने की संभावना जताई गई थी. 20 तारीख को बादल आते-जाते रहे. वहीं 21 तारीख को भी दिन में बादल छाए रहे. दोपहर बाद तेज धूप निकली, जिससे लोगों में बारिश की उम्मीद खत्म होती नजर आई. अचानक देर रात लखनऊ में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरु हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई. राजधानी लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. वहीं गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा. दिन में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिली है. गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बारिश और आंधी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए किसान

बता दें कि तेज बारिश और आंधी से सबसे ज्यादा प्रभावित किसान हुए हैं. किसान अभी तक पंचायत चुनाव को लेकर व्यस्त थे, जिसके कारण अभी तक गेहूं की फसलें खेत में ही पड़ी हुई हैं. पानी गिरने से गेहूं की फसल को काफी नुकसान होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें - क्रय केंद्र की दूरी से किसान परेशान, ऐसे ठग लेते हैं बिचौलिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.