ETV Bharat / state

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, प्रयागराज रहा सबसे गर्म जिला - बारिश का कहर

जम्मू कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत में बारिश का कहर जारी है, वहीं मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 9:35 AM IST

लखनऊ : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उसके आसपास के इलाकों में मानसून सक्रिय है. जिसकी वजह से गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा कुछ इलाकों में भारी से ज्यादा भारी बारिश होने व बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून शुरू होने से लेकर अब तक लगातार सक्रिय है, जिसकी वजह से बारिश जारी है. जिससे पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, जून माह के अंत में आए तूफान के असर से पश्चिमी भाग इस बार मानसून ज्यादा सक्रिय है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो अब तक उत्तर प्रदेश में हुई बारिश सामान्य से कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इन दिनों उमस वाली भीषण गर्मी पड़ रही है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर है, वहीं कई जिलों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है. आज भी प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मानसून सक्रिय होगा, जिसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी.

हल्की बारिश की चेतावनी : अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है, वहीं जालौन एवं आस-पास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

बिजली गिरने की चेतावनी
बिजली गिरने की चेतावनी

प्रयागराज सबसे गर्म : पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो मेरठ में सबसे कम 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बिजली गिरने की चेतावनी
बिजली गिरने की चेतावनी

प्रमुख शहरों के तापमान : लखनऊ में बुधवार को आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. जिससे अधिकतम पारे में एक बार फिर तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. उमस भरी गर्मी से जनजीवन बेहाल है. बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बिजली गिरने की चेतावनी
बिजली गिरने की चेतावनी



प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में भारी, कुछ इलाकों में बहुत भारी व कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है. गुरुवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर बारिश हो सकती है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश का सिलसिला उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा.'

यह भी पढ़ें : Weather Update: नॉर्थ से लेकर साउथ तक बारिश का कहर, हैदराबाद में मची तबाही, अलर्ट जारी

लखनऊ : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उसके आसपास के इलाकों में मानसून सक्रिय है. जिसकी वजह से गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा कुछ इलाकों में भारी से ज्यादा भारी बारिश होने व बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून शुरू होने से लेकर अब तक लगातार सक्रिय है, जिसकी वजह से बारिश जारी है. जिससे पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, जून माह के अंत में आए तूफान के असर से पश्चिमी भाग इस बार मानसून ज्यादा सक्रिय है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो अब तक उत्तर प्रदेश में हुई बारिश सामान्य से कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इन दिनों उमस वाली भीषण गर्मी पड़ रही है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर है, वहीं कई जिलों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है. आज भी प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मानसून सक्रिय होगा, जिसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी.

हल्की बारिश की चेतावनी : अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है, वहीं जालौन एवं आस-पास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

बिजली गिरने की चेतावनी
बिजली गिरने की चेतावनी

प्रयागराज सबसे गर्म : पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो मेरठ में सबसे कम 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बिजली गिरने की चेतावनी
बिजली गिरने की चेतावनी

प्रमुख शहरों के तापमान : लखनऊ में बुधवार को आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. जिससे अधिकतम पारे में एक बार फिर तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. उमस भरी गर्मी से जनजीवन बेहाल है. बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बिजली गिरने की चेतावनी
बिजली गिरने की चेतावनी



प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में भारी, कुछ इलाकों में बहुत भारी व कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है. गुरुवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर बारिश हो सकती है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश का सिलसिला उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा.'

यह भी पढ़ें : Weather Update: नॉर्थ से लेकर साउथ तक बारिश का कहर, हैदराबाद में मची तबाही, अलर्ट जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.