लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर तबाही (up rain alert) मचा रहा है. प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. बारिश की चेतावनी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के नोएडा लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, कानपुर, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद में कक्षा 1 से लेकर 12 तक शैक्षिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. जिला प्रशासन ने लोगों से जर्जर भवनों से निकलकर पक्के मकानों में शरण लेने और बारिश के समय कच्चे मकानों और पेड़ के नीचे शरण ना लेने की भी अपील की है. जबकि हरदोई जिले में बिजली गिरने से दो किसानों सहित अन्य जिलों में मिलाकर लगभग 6 लोगों की मौत हो गई है.
रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है.
औरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, हमीरपुर, झांसी तथा आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का औरेंज अलर्ट जारी किया है.
यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट,कौशांबी, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में 2000 प्रतिशत अधिक हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 1.2 के साथ में 6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 402% अधिक है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश एक मिलीमीटर के सापेक्ष 46 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि अनुमान बारिश से 6325% अधिक है. वहीं, संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो अनुमान बारिश 1 मिलीमीटर के सापेक्ष 22 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 2396% अधिक है.
इन जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. जहां पर सामान्य बारिश 0.1 मिलीमीटर के सापेक्ष 145.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 10000 प्रतिशत अधिक है. पिछले 24 घंटों में बहराइच 7.2, फर्रुखाबाद 19, हरदोई 14, कन्नौज 11, कानपुर 11, लखीमपुर खीरी 74, सीतापुर 7, उन्नाव 4, आगरा 41, अलीगढ़ 80, औरैया 48, बदायूं 88, बागपत 20, बरेली 93, बिजनौर 42, बुलंदशहर 80, एटा 95, इटावा 14, फिरोजाबाद 63, गौतम बुध नगर 25, हापुर 27, ज्योतिबा फुले नगर से 32, काशीराम नगर 62, महामाया नगर 86, मैनपुरी 30, मथुरा 58, मेरठ 48, मुरादाबाद 83, मुजफ्फरनगर 33, पीलीभीत 50, रामपुर 66, संभल 145, शाहजहांपुर 65 शामली सहारनपुर 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय मौसम साफ रहा. आसमान साफ होने से तेज धूप निकली दोपहर तक मौसम उमस भरा रहा. लगभग 3:00 बजे से मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए ठंडी हवाएं चलने लगी दिन में कुछ जगह हल्की बारिश हुई. शाम लगभग 6 बजे से जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. भारी बारिश के कारण राजधानी लखनऊ के प्रमुख मोहल्लों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए लखनऊ जिला अधिकारी ने सोमवार कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किए हैं. रविवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है वहीं, न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आद्रता अधिकतम 98 व न्यूनतम 73% रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज मैं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है. ताजनगरी में बीते 48 घंटों से लगातार जारी बारिश के साथ आसमान से आफत बरसी है. जिले में 48 घंटे में 105.4 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है. झमाझम बारिश और रिमझिम फुहार से मौसम भले ही सुहाना हो गया है. लेकिन, दिनचर्या बेपटरी हो गई. हालात ऐसे बने हैं कि, शहर में जगह जगह जलभराव है. निचले इलाकों में तो लोग घरों में कैद हो गए हैं. पानी निकालने की जुगत करते रहे हैं. बांस रिसाल में मकान की छत गिरने से वृद्धा की मौत हो गई. आगरा-दिल्ली हाईवे पर रुनकता के पास जलभराव से लंबा जाम भी देर रात तक लगा रहा. किसान की बाजरा और तिल के साथ धान की फहल बर्बाद हो गई है. आलू और सरसों की बुवाई भी पिछड़ने का डर किसानों को सता रहा है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि 12 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में बारिश का सिलसिला जारी. रहेगा फिलहाल रविवार को हुई बारिश के मुकाबले लखनऊ में हल्की बारिश होगी.
यह भी पढ़ें-बारिश के चलते आज रहेगी स्कूलों की छुट्टी, अस्पतालों में अलर्ट