लखनऊ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में उम्मीद से कम बारिश रिकार्ड की गई. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर 50 मिमी से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर कम बारिश हुई, वहीं ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहे और बादलों की आवाजाही जारी रही. इस वर्ष के मानसून में पश्चिमी इलाकों में मानसून शुरू से ही ज्यादा मेहरबान रहा है, जिसकी वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उम्मीद से ज्यादा बारिश हो रही है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसान अभी बारिश की उम्मीद ही कर रहे हैं.
![भारी बारिश की चेतावनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19200276_ni456.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.6 के सापेक्ष 6.3 मिमी रिकार्ड की गयी जोकि सामान्य से 17 प्रतिशत कम है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8 मिमी के सापेक्ष 12.8 मिमी रिकार्ड की गयी जोकि सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक है, वहीं पूरे उत्तर प्रदेश की बात की जाय तो रविवार को अनुमान बारिश 7.8 के सापेक्ष 9 मिमी बारिश हुई जोकि 15 प्रतिशत अधिक है. वहीं 01 जून से लेकर 6 अगस्त तक सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 401.9 के सापेक्ष 352 मिमी रिकार्ड की गयी जो सामान्य से 12 प्रतिशत कम है.
![पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/up-luc-01-weather-update-photo-up10071_07082023072955_0708f_1691373595_942.jpg)
गरज चमक के साथ बारिश की संभावना : आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.
![भारी बारिश की चेतावनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19200276_ni.jpg)
भारी वर्षा होने की संभावना : गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, पीलीभीत एवं आस-पास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
![पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/up-luc-01-weather-update-photo-up10071_07082023072955_0708f_1691373595_1027.jpg)
लखनऊ : राजधानी में रविवार को दिन भर बादल छाये रहे, वहीं दिन भर छिटपुट बारिश होती रही. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
![भारी बारिश की चेतावनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19200276_ni678.jpg)
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
![पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/up-luc-01-weather-update-photo-up10071_07082023072955_0708f_1691373595_346.jpg)
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
![भारी बारिश की चेतावनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19200276_ni1234.jpg)
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'आगामी तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.'