लखनऊ : पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीते करीब 15 दिन से उमस भरी गर्मी से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है. इस बार मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश से रूठा होने की वजह से एक जून से अब तक लगभग 35 प्रतिशत कम बारिश हुई है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश से लगभग 16 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिसकी वजह से फसलों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग भीषण उमस भरी गर्मी का दंश झेलने को मजबूर हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, एक अगस्त से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है, वहीं दो अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. आने वाले एक सप्ताह तक पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में सोमवार को ज्यादातर इलाकों में धूप खिली रही. धूप खिलने और मौसम में नमी होने के चलते उमस भरी गर्मी बरकरार रही, वहीं कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने और हवा चलने से हल्की राहत भी मिली. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, अधिकतम तापमान 36 न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डा. अतुल मोहन सिंह ने बताया कि 'एक अगस्त से उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश होने की सम्भावना है. इस दौरान ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी सम्भावना बनी हुई है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. आने वाले 48 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के निवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.'