ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर बिजली गिरने व भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अन्य जिलों का हाल - भारी बारिश का अलर्ट

यूपी में मानसून सक्रिय है. लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों से सटे इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Jul 12, 2023, 1:01 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. कुछ जिलों में तो बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जहां पर राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लगातार हो रही बारिश से कॉलोनियों में पानी भर गया है. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा की नदियों से सटे इलाकों में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है. मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

इन इलाकों में बारिश की चेतावनी : मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं तथा इसके आस-पास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अयोध्या, कासगंज, एटा, मैनपुरी, रामपुर तथा आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है, वहीं फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर तथा आस-पास के इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.

कानपुर का तापमान
कानपुर का तापमान

प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी में मंगलवार को सुबह के समय तेज धूप निकली, जिससे उमस भरी गर्मी शुरू हो गई, वहीं दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए. लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर बारिश होने तथा तेज हवा चलने से लखनऊवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं यह बारिश देर रात तक जारी रही. लखनऊ में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश ने जहां एक ओर गर्मी से राहत प्रदान की है, वहीं लखनऊ वासियों के लिए मुसीबत का सबब बन कर भी आई है. लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में स्थित आजाद नगर, बदलि खेड़ा, चिल्लावां, बेहसा, ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, विजयनगर, एलडीए कॉलोनी, आलमबाग, जानकीपुरम, मोहिबुल्लापुर, इंदिरा नगर इलाके में जलभराव होने से यहां के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मंगलवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.



मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी में बुधवार को बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वाराणसी का तापमान
वाराणसी का तापमान

प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

गोरखपुर का तापमान
गोरखपुर का तापमान



मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट



आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से आगामी 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है.'

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में शारदा व घाघरा का कहर, नदी में समाए कई घर, दो स्कूल भी ख़तरे में

यह भी पढ़ें : Weather Forecast : उत्तराखंड और हिमाचल में रेड अलर्ट, जानें मौसम का हाल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. कुछ जिलों में तो बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जहां पर राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लगातार हो रही बारिश से कॉलोनियों में पानी भर गया है. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा की नदियों से सटे इलाकों में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है. मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

इन इलाकों में बारिश की चेतावनी : मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं तथा इसके आस-पास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अयोध्या, कासगंज, एटा, मैनपुरी, रामपुर तथा आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है, वहीं फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर तथा आस-पास के इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.

कानपुर का तापमान
कानपुर का तापमान

प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी में मंगलवार को सुबह के समय तेज धूप निकली, जिससे उमस भरी गर्मी शुरू हो गई, वहीं दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए. लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर बारिश होने तथा तेज हवा चलने से लखनऊवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं यह बारिश देर रात तक जारी रही. लखनऊ में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश ने जहां एक ओर गर्मी से राहत प्रदान की है, वहीं लखनऊ वासियों के लिए मुसीबत का सबब बन कर भी आई है. लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में स्थित आजाद नगर, बदलि खेड़ा, चिल्लावां, बेहसा, ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, विजयनगर, एलडीए कॉलोनी, आलमबाग, जानकीपुरम, मोहिबुल्लापुर, इंदिरा नगर इलाके में जलभराव होने से यहां के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मंगलवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.



मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी में बुधवार को बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वाराणसी का तापमान
वाराणसी का तापमान

प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

गोरखपुर का तापमान
गोरखपुर का तापमान



मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट



आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से आगामी 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है.'

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में शारदा व घाघरा का कहर, नदी में समाए कई घर, दो स्कूल भी ख़तरे में

यह भी पढ़ें : Weather Forecast : उत्तराखंड और हिमाचल में रेड अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Last Updated : Jul 12, 2023, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.