ETV Bharat / state

मौसम अपडेट: प्रदेश के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी - ऑरेंज अलर्ट

उत्तर प्रदेश में आज कई जगह भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विज्ञान विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

uttar pradesh today weather report
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट.
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 8:53 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार समय से पहले मानसून आने वाला है. प्री-मानसून बारिश शुरू हो गई है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ 62 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

uttar pradesh today weather report
मौसम केंद्र लखनऊ.

उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी जिलों में बारिश का मौसम बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग ने अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, गोंडा, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, मैनपुरी, बदायूं, कासगंज, एटा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, सहारनपुर, शामली बागपत, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर तथा इसके आसपास जिलों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किया गया है.


क्या होते हैं ग्रीन, रेड, एलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ग्रीन, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करता है. ग्रीन अलर्ट में संदेश होता है कि कोई खतरा नहीं है. येलो अलर्ट आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है. येलो अलर्ट को मौसम विज्ञान विभाग जैसे-जैसे मौसम खराब होता है. ऑरेंज अलर्ट में परिवर्तित कर देता है. ऑरेंज अलर्ट में बारिश व आंधी की पूरी संभावनाएं होती हैं. इस अलर्ट के बाद लोगों को सावधान होना चाहिए और इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: पहली बारिश में ही हांफने लगी मुंबई: 4 मंजिला इमारत हुई जमींदोज, 11 लोगों की मौत

रेड अलर्ट का मतलब है कि स्थिति अत्यंत खतरनाक है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसे मौसम में इधर-उधर नहीं निकलना चाहिए. इस अलर्ट का अर्थ है, मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. भारी बारिश होने की अधिक संभावना होती है.

लखनऊ के कुछ हिस्सों में बारिश

प्री मानसून बारिश प्रदेशवासियों को भिगोने को तैयार है. पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम बन रहा है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह से ही तेज बादल छाए हुए हैं तथा कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो रही है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार समय से पहले मानसून आने वाला है. प्री-मानसून बारिश शुरू हो गई है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ 62 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

uttar pradesh today weather report
मौसम केंद्र लखनऊ.

उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी जिलों में बारिश का मौसम बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग ने अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, गोंडा, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, मैनपुरी, बदायूं, कासगंज, एटा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, सहारनपुर, शामली बागपत, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर तथा इसके आसपास जिलों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किया गया है.


क्या होते हैं ग्रीन, रेड, एलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ग्रीन, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करता है. ग्रीन अलर्ट में संदेश होता है कि कोई खतरा नहीं है. येलो अलर्ट आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है. येलो अलर्ट को मौसम विज्ञान विभाग जैसे-जैसे मौसम खराब होता है. ऑरेंज अलर्ट में परिवर्तित कर देता है. ऑरेंज अलर्ट में बारिश व आंधी की पूरी संभावनाएं होती हैं. इस अलर्ट के बाद लोगों को सावधान होना चाहिए और इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: पहली बारिश में ही हांफने लगी मुंबई: 4 मंजिला इमारत हुई जमींदोज, 11 लोगों की मौत

रेड अलर्ट का मतलब है कि स्थिति अत्यंत खतरनाक है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसे मौसम में इधर-उधर नहीं निकलना चाहिए. इस अलर्ट का अर्थ है, मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. भारी बारिश होने की अधिक संभावना होती है.

लखनऊ के कुछ हिस्सों में बारिश

प्री मानसून बारिश प्रदेशवासियों को भिगोने को तैयार है. पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम बन रहा है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह से ही तेज बादल छाए हुए हैं तथा कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.