ETV Bharat / state

दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में तैनात होगी भारी पुलिस, एटीएस भी सक्रिय

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 1:31 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 1:38 AM IST

दीवाली के मौके पर अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा. इसको लेकर भी पुलिस विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दीपोत्सव के दौरान अव्यवस्था न पैदा होने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस

लखनऊ: दीवाली त्यौहार को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी में सभी जिलों के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि बाजार और भीड़-भाड़ इलाके वाली जगह पर फोर्स की तैनाती की जाए, जिससे किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए. 14 नवंबर को दीपावली त्यौहार है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में यातायात पुलिस, सिविल पुलिस सहित 6 कंपनी पीएसी और फायर सर्विस गाड़ियां मौजूद रहेंगी.

एटीएस भी अलर्ट मोड पर
दिवाली त्योहार को लेकर एटीएस भी हरकत में आ गए हैं. अयोध्या में अन्य पुलिस फोर्स के साथ एटीएस कमांडो भी तैनात रहेंगे. वही पूरे उत्तर प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एटीएस सक्रिय हो गई है. बीते दिनों कई आतंकवादियों के संदर्भ में सूचनाएं मिली थी, जिसके बाद एटीएस ने कार्रवाई की थी. अब एक बार फिर से एटीएस आतंकवादी गतिविधियों को लेकर अलर्ट मोड पर है.

सादे कपड़ों में तैनात रहेगी पुलिस
दीपावली त्यौहार को लेकर बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाके में किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रमुख चौराहों और बाजारों पर पुलिस तैनात रहेगी. बाजारों में व्यापारियों और ग्राहकों को किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसलिए सादे कपड़ों में फोर्स तैनात रहेगी. सामान्यता देखा जाता है कि बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अराजक तत्व घटना को अंजाम देने का प्रयास करते हैं. ऐसे में पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है, जिससे कि किसी तरह की अप्रिय घटना दिवाली के मौके पर न देखने को मिले.

आतिशबाजी पर लगाई जाएगी लगाम
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अधिक प्रदूषण वाले जिलों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. पुलिस विभाग पटाखों पर लगाम लगाने के लिए भी प्रभावी कार्रवाई करेगा. दीपावली के मौके पर बड़े पैमाने पर पटाखे जलाए जाते हैं. ऐसे में इन पटाखों की वजह से किसी तरह की अव्यवस्था न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस सक्रिय रहेगी.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी होंगे प्रयास
कोरोना संक्रमण से अभी तक पूरी निजात नहीं मिली है. ऐसे में बाजार और भीड़ वाले इलाकों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना भी पुलिस विभाग के सामने चुनौती होगी. एक ओर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व मास्क लगाने के लिए भी पुलिस कर्मचारी काम करेंगे.

अराजक तत्वों पर लगाई जाएगी लगाम
पुलिस विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहने वाले हिस्ट्रीशीटर व उन अपराधियों के बारे में डिटेल इकट्ठा की जाए जिनका आपराधिक इतिहास रहा है. उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए, जिससे कि किसी तरह की आपराधिक घटना दीपावली के मौके पर न होने पाए. थाने स्तर पर क्षेत्र के प्रभावी लोगों के साथ बैठक की जाए, जिससे कि किसी तरह की लॉयन ऑर्डर की स्थिति न उत्पन्न होने पाए.

लखनऊ: दीवाली त्यौहार को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी में सभी जिलों के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि बाजार और भीड़-भाड़ इलाके वाली जगह पर फोर्स की तैनाती की जाए, जिससे किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए. 14 नवंबर को दीपावली त्यौहार है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में यातायात पुलिस, सिविल पुलिस सहित 6 कंपनी पीएसी और फायर सर्विस गाड़ियां मौजूद रहेंगी.

एटीएस भी अलर्ट मोड पर
दिवाली त्योहार को लेकर एटीएस भी हरकत में आ गए हैं. अयोध्या में अन्य पुलिस फोर्स के साथ एटीएस कमांडो भी तैनात रहेंगे. वही पूरे उत्तर प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एटीएस सक्रिय हो गई है. बीते दिनों कई आतंकवादियों के संदर्भ में सूचनाएं मिली थी, जिसके बाद एटीएस ने कार्रवाई की थी. अब एक बार फिर से एटीएस आतंकवादी गतिविधियों को लेकर अलर्ट मोड पर है.

सादे कपड़ों में तैनात रहेगी पुलिस
दीपावली त्यौहार को लेकर बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाके में किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रमुख चौराहों और बाजारों पर पुलिस तैनात रहेगी. बाजारों में व्यापारियों और ग्राहकों को किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसलिए सादे कपड़ों में फोर्स तैनात रहेगी. सामान्यता देखा जाता है कि बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अराजक तत्व घटना को अंजाम देने का प्रयास करते हैं. ऐसे में पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है, जिससे कि किसी तरह की अप्रिय घटना दिवाली के मौके पर न देखने को मिले.

आतिशबाजी पर लगाई जाएगी लगाम
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अधिक प्रदूषण वाले जिलों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. पुलिस विभाग पटाखों पर लगाम लगाने के लिए भी प्रभावी कार्रवाई करेगा. दीपावली के मौके पर बड़े पैमाने पर पटाखे जलाए जाते हैं. ऐसे में इन पटाखों की वजह से किसी तरह की अव्यवस्था न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस सक्रिय रहेगी.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी होंगे प्रयास
कोरोना संक्रमण से अभी तक पूरी निजात नहीं मिली है. ऐसे में बाजार और भीड़ वाले इलाकों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना भी पुलिस विभाग के सामने चुनौती होगी. एक ओर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व मास्क लगाने के लिए भी पुलिस कर्मचारी काम करेंगे.

अराजक तत्वों पर लगाई जाएगी लगाम
पुलिस विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहने वाले हिस्ट्रीशीटर व उन अपराधियों के बारे में डिटेल इकट्ठा की जाए जिनका आपराधिक इतिहास रहा है. उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए, जिससे कि किसी तरह की आपराधिक घटना दीपावली के मौके पर न होने पाए. थाने स्तर पर क्षेत्र के प्रभावी लोगों के साथ बैठक की जाए, जिससे कि किसी तरह की लॉयन ऑर्डर की स्थिति न उत्पन्न होने पाए.

Last Updated : Nov 12, 2020, 1:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.